लक्ष्य l उद्देश्य l goals l objective l goal setting
लक्ष्य / उद्देश्य / Goals / Objective लक्ष्य एक लक्ष्य एक समय-सीमा के साथ देखा गया सपना होता है , जिसे दृढ़-निश्चय और मेहनत के बल पर हासिल करने पर ही हम जीवन में वास्तविक सफलता प्राप्त कर सकते हैं। " लक्ष्य एक दृढ़-इच्छा होती है जिसे एक दिशा में प्रेरित करने पर ही उद्देश्य पूर्ण होते हैं। हम बिना लक्ष्य निर्धारित किए विचारों ( मन ) और भावनाओं को एक चीज या कार्य पर केंद्रित नहीं कर सकते। " लक्ष्य निश्चित होने पर ही हम हमारे विचारों , भावनाओं को एक निश्चित दिशा में एकाग्र कर सकते हैं। जब तक हमारी समस्त ऊर्जा ,ध्यान किसी एक दिशा ,लक्ष्य पर स्थिर नहीं होगी हम सफलता के मार्ग में भ्रमित होकर एक कार्य या विचार से दूसरे कार्य या विचार पर ही भटकते रहेंगे। दिशाहीन व्यक्तित्व हमेशा हमारा आत्मबल और आत्म-विश्वास कम करेगा तथा हम आत्मग्लानि ,भय ,चिंता और तनाव आदि को ही ग्रहण करेंगे। स्वयं पर विश्वास ,लक्ष्यों और योजना पर विश्वास के साथ धैर्य-पूर्वक कार्य करने पर ही हम विशिष्ट लक्ष्य हासि...