Monday, March 28, 2022

How to increase self-worth? l Value l Status l Prestige l Respect l Honour


How to increase self-worth? 

SELF WORTH

    “We will find many such people in our life, whose respect and status is enough, their fame spreads not only in a limited area but also to the country and abroad, and the world follows them to give them respect. "

    Have you ever thought that what is the special attraction or such special quality in these special people due to which they remain full of self-confidence and wherever they go people are filled with joy and happiness by meeting them?

    They are also human beings like us and are related to our society; Then how do they get such a successful personality?

    What is it that in some special people, because of which we look at them with respect or their fame automatically spreads all around, there is a special attraction in their personality.

    All this is the result of their inner and outer self-worth.

    Such talented people are no different from us, the only difference is in their behavior, personality, colloquialism and ways of thinking and reacting.

    High-value people have positive thinking and high self-confidence; The effect of which can be clearly seen through their behavior and reactions.

    The value of people with high personality is seen from their character, positive thinking.

    They stay away from bad company, they know how to accumulate and use time and money. They are of mature personality, their way of speaking and responding is soft and full of self-confidence.

All these collectively make him a common man to a special person. 

THE PATH OF SUCCESS


    If you want people to like you, increase your respect and value, then you have to become that person in yourself with a true heart; you have to make positive efforts to remove your shortcomings, weaknesses, hidden fears.

    Only when you achieve excellence in yourself will people value you and treat you with respect.

    We have experienced many times that 2 persons whose income, status are the same; yet one of them has more respect, whether it is about society or family and kinship, that one is given more respect and value. All this happens due to the difference in our behavior, cheerfulness-personality and conduct-ideas.

    Now let's talk about their principles and ways to increase their value.

    If we see or listen to people in every action or act according to their mood and perceptions then we will never be able to increase our value.

    People will get jealous and hate you whatever you do. If you do well and progress, you will get jealous and if you fail even a little, you will laugh at you.

Then why should we waste time on people with such dirty tendencies. What we know about ourselves, others cannot know;

    Therefore, knowing your own good and bad, you should try to improve them continuously.

    Own purpose and function; You should determine yourself.

    We should increase own internal values ​​like happiness, self-confidence, kindness, satisfaction.

SUCCESSFUL PERSONALITY


In short, the following measures will be helpful:- 


1. Always look at yourself, think only about your own progress and focus on ways to move forward.      

It is good if you can be helpful in the progress of others, but it is never right to have jealousy and hatred towards others. Feeling jealous of others distracts you from your own attention and your valuable time will be wasted; Also, its effect will be bad on your health.

    Keep calm, learn to be patient; This will inculcate a sense of decency in you which is important in increasing your value.

Be happy.   

2. Stop looking at others with jealousy or judging them, because of this your reputation falls in the eyes of others. You also increase frustration in yourself, if you always compare yourself with others.

    If you want to compare, then compare your own work and plan and make new paths ahead.
 
3. Engage in meditation; This will make you feel lighter and refreshed. You will stay away from stress and worries.

4. Always keep a relation with more progressive people than you, know their ways of working and try to improve yourself by taking inspiration from them; In this way you can increase your value manifold in less time.

But stay away from lazy and negative thoughts people, by this you can avoid misuse of time.

    Taking opinion or learning from progressive people is not bad; but don't depend on anyone, make yourself worthy by hard work.

    Don't put too much hope on others.

5. Stop blaming yourself or others.

    If there is something lacking in you, then spend time in removing the shortcomings by continuous effort, by learning from this you can increase new abilities and skills. In this way you can develop new avenues of success.

6. Respect yourself and never feel low or weak, you are the best you are and you can become more important by trying.

    No matter how bad the situation or calamity comes, don't let your self-esteem fall.

    Self-respect is the source of our self-confidence, so with patience and perseverance, get yourself out of situations but do not drop your self-esteem.

7. There is victory over fear.

    So never be afraid to take risk, but take only those work which you have the ability to make successful and the work which gives you happiness and progress.

    Do not waste your time by thinking through the work; plan as soon as possible and start the work at the right time.

This will increase both your value and self-confidence.

आत्म-मूल्य (अपनी वैल्यू ) कैसे बढ़ाएँ ? l वैल्यू l सम्मान l औकात l इज्जत l भाग-1

 

आत्म-मूल्य (अपनी वैल्यू ) कैसे बढ़ाएँ ?

{भाग-1}
सर्वश्रेष्ठ वैल्यू और आत्म-सम्मान 


    "हमें अपनी जिंदगी में ऐसे कई लोग मिल जायेंगे जिनकी इज्ज़त और रुतबा (औकात ) काफ़ी होता है ,उनकी ख्याती सीमित क्षेत्र में ही नहीं देश-विदेशों तक फैली होती है और उनको मान-सम्मान देने को दुनिया उनके आगे-पीछे रहती है।" 

    क्या आपने कभी विचार किया कि इन विशेष लोगों में ऐसा क्या विशेष आकर्षण या कौनसा ऐसा विशेष गुण है जिसके कारण ये आत्म-विश्वास से भरपूर रहते हैं और जहां भी जाते हैं लोग इनसे मिल कर  ख़ुशी और हर्ष से भर जाते हैं?

ये भी तो हमारे जैसे ही इंसान हैं और हमारे समाज से जुड़े हुए हैं ; फिर ये इतना सफल व्यक्तित्व कैसे पा लेते हैं ?

    ऐसा क्या है कुछ विशेष लोगों में जिनके कारण उनको हम सम्मान की दृष्टि से देखते हैं या उनकी ख्याती स्वतः ही चारों ओर फैलती है ,उनके व्यक्तित्व में विशेष आकर्षण होता है।

    ये सब उनकी आन्तरिक व बाहरी आत्म-मूल्य ( वैल्यू ) का ही परिणाम होता है।

    ऐसे प्रतिभाशाली व्यक्ति कोई हमसे अलग नहीं होते हैं ,बस अन्तर होता है तो उनके व्यव्हार ,व्यक्तित्व ,बोलचाल और सोचने-समझने तथा प्रतिक्रिया देने के तरीकों का होता है।

    उच्च वैल्यू वाले व्यक्तियों की सोच सकारात्मक व उनका आत्म-विश्वास उच्च होता है ; जिसका प्रभाव उनके व्यव्हार तथा प्रतिक्रियाओं द्वारा साफ़-साफ़ देखा जा सकता है।

    उच्च व्यक्तित्व वाले लोगों की वैल्यू उनके चरित्र ,सकारात्मक सोच से देखी जाती है।

    ये गलत संगत्ति ( Bad Company ) से दूर रहते हैं ,इनको समय का और धन का संचय और सदुपयोग करना आता है। ये परिपक्व व्यक्तित्व ( Mature Personality ) वाले होते हैं , इनका बोलचाल व प्रतिक्रिया देने का तरीका मृदुल व आत्म-विश्वास से पूर्ण होता है

ये सब सामूहिक रूप से इन्हें एक आम-व्यक्ति से ख़ास-व्यक्ति बनाते हैं।

    अगर आप चाहते हैं कि लोग आपको पसन्द करें ,अपनी इज्ज़त व वैल्यू बढे तो आपको स्वयं में सच्चे मन से अपने अन्दर वैसा इन्सान बनना पड़ेगा ;अपनी कमियों ,कमजोरियों ,छुपे डर को दूर करने के सकारात्मक प्रयास करने होंगे।

    जब आप स्वयं में श्रेष्ठता प्राप्त कर लेंगे तभी लोग आपकी वैल्यू करेंगे और आपके साथ सम्मान के साथ पेश आएँगे।

    हमने कई बार अनुभव किया है कि 2 व्यक्ति जिनकी Income ,Status एक समान है ;फिर भी इनमें से एक की ज़्यादा इज्ज़त होती है ,चाहे बात समाज की हो या परिवार और रिश्तेदारी की हो ,उस एक को ही ज़्यादा सम्मान व वैल्यू दी जाती है।

ये सब हमारे व्यव्हार ,खुशमिज़ाज-व्यक्तित्व व आचार-विचारों में अन्तर के कारण होता है।

    अब बात करते हैं इनके सिद्धांत और वैल्यू बढ़ने के तरीकों के बारे में।

    अगर हम हर कार्य में लोगों को देखेंगे या उनकी सुनेंगे या उनके मूड और धारणाओं के अनुसार कार्य करेंगे तो हम खुद की वैल्यू कभी भी नहीं बढ़ा पाएँगे

लोग तो आप कुछ भी कर लेना आपसे जलेंगे और घृणा भी रखेंगे। आप अच्छा करेंगे और प्रगति करेंगे तो जलेंगे और थोड़ा भी असफल हुए तो आप पर हसेंगे।

तो फिर हम ऐसी गन्दी प्रवृत्ति वाले लोगों पर समय बर्बाद क्यों करें। हमारे स्वयं के बारे में हम जितना जानते हैं ,दूसरे जान ही नहीं सकते हैं ;

    अतः आपको स्वयं ही स्वयं की अच्छाइयाँ और बुराइयाँ पता करके उनमें निरन्तर सुधार के प्रयास करने चाहिए

स्वयं का उद्देश्य और कार्य ; स्वयं को निर्धारित करने चाहिए

हमें हमारी आन्तरिक वैल्यू जैसे- ख़ुशी ,आत्म-विश्वास ,दया-भावना ,सेटिसफेक्शन बढ़ानी चाहिए।


संक्षेप में निम्न उपाय उपयोगी सहायक होंगे :-  
सम्मानित व्यक्तित्व  


1. हमेशा स्वयं को देखो ,स्वयं की प्रगत्ति के बारे में ही सोचो और आगे बढ़ने के उपायों पर ध्यान दो।
दूसरों की तरक्की में सहायक हो सकते हो तो अच्छा है ,लेकिन दूसरों से कभी भी ईर्ष्या-द्वेष रखना ठीक नहीं होता। दूसरों से जलन की भावना आपको स्वयं के ध्यान से भटकती है और आप का महत्वपूर्ण समय बर्वाद चला जायेगा ; साथ ही इसका प्रभाव आपकी सेहत पर बुरा ही पड़ेगा।

    शाँत रहो , धैर्य से काम लेना सीखो ; इससे आपमें शालीनता के भाव जाग्रत्त होंगे जो आपकी वैल्यू बढ़ाने में महत्वपूर्ण हैं।

खुश रहो।

2. दूसरों को ईर्ष्या भाव से देखना या उन्हें जज करना बन्द करो ,इससे आपकी प्रतिष्ठा दूसरों की नज़रों में गिरती है। आप भी स्वयं में कुँठा को बढ़ाते हो,अगर दूसरों से हरदम स्वयं की तुलना करते हो।

अगर तुलना करनी है तो स्वयं के कार्य की तुलना करें और योजना बनाकर आगे के नए रस्ते बनायें।
 
3. मैडिटेशन (ध्यान) लगाओ ; इससे आप हल्का और स्वयं में ताज़गी का अनुभव करोगे। आप तनाव,चिंताओं से दूर रहेंगे। 

4. हमेशा अपने से ज्यादा प्रगत्तिशील व्यक्तियों से सम्बन्ध रखें ,उनके कार्य करने के तरीकों को जानें और उनसे प्रेरणा लेकर स्वयं को उन्नत करने के प्रयत्न करें ;इस प्रकार आप स्वयं की वैल्यू कई गुना कम समय में बढ़ा सकते हैं।

लेकिन आलसी और नकारात्मक विचारों वाले लोगों से दूरी बनाकर चलें ,इससे आप समय के दुरूपयोग से बच सकते हैं।

प्रगत्तिशील लोगों से राय लेना या सीखना बुरा नहीं है ;लेकिन किसी पर निर्भरता नहीं रखें ,स्वयं को मेहनत के बल पर योग्य बनाएँ।

दूसरों पर हद से ज्यादा आशा नहीं रखें।

5. ख़ुद को या दूसरों को दोष देना बंद करो।

यदि आपमें कुछ कमी है तो सतत प्रयास द्वारा कमियों को दूर करने में समय ख़र्च करो ,इससे आप सीखकर नई-नई योग्यता और कौशल बढ़ा सकते हो। इस प्रकार आप सफलता के नए रास्ते विकसित कर सकते हैं।

6. स्वयं की इज्ज़त करें और कभी भी स्वयं को दीन-हीन या कमज़ोर ना समझें ,आप जैसे हैं सर्वश्रेष्ठ हैं और प्रयत्न करके और महत्वपूर्ण बन सकते हो।

चाहे कितनी भी परिस्थिति बुरी हो या आफ़त आ जाए लेकिन अपने आत्म-सम्मान को ना गिरने दें।

आत्म-सम्मान ही हमारे आत्म-विश्वास का श्रोत है अतः धैर्य और दृढ़ता से स्वयं को परिस्थितियों से उबारें लेकिन आत्म-सम्मान ना गिराएँ।

अतः कभी भी जोख़िम लेने से ना डरें ,लेकिन जोख़िम वही लो जिस कार्य को सफ़ल बनाने की आपकी योग्यता हो और जो कार्य करने में आपको ख़ुशी और तरक्की मिले।

    कार्य को सोच-सोच कर ,डरकर समय बर्वाद ना करें ;जितना जल्दी हो सके योजना बनायें और कार्य की सही समय पर शुरुआत कर दें।

इससे आपकी वैल्यू और आत्म-विश्वास दोनों बढ़ेंगे।

    

Sunday, March 27, 2022

HARD WORK l SUCCESS l EFFORT l DEDICATION

 Success is possible only through hard work

   

 There is no shortcut to success.

SUCCESSFUL


    If you needs to be successful , then you will have to go through difficult paths and face the difficulties and new risks along the way with courage and patience.

    If we do not face any problems in the middle of the work, then understand that the direction of the work is not right, if we want great success, then we have to take big risks.

If the risk is big, then the hard work will also have to be done accordingly, constantly learning new information and improving the work. For this, time will have to be used properly and there will be more concentration on the work.

    With hard work, a person can make the path of his progress easy; he can change his circumstances.

    Every ability and skill can be acquired through hard work. The more efforts are made in the right direction, the more special progress will be made.

    Hard work is successful only when there is a strong intention and with strong will-power, without stopping, try continuously.


Try Best :- 
TRY BEST TO GET SUCCESS



    If we have resolved to do something big, then we have to work continuously in the right direction by stepping out of the "comfort zone", sacrificing comfort and relaxation.
    No one is born genius, the way of working and continuous efforts of a person make a person powerful and talented.

    Talent can take us to one level, but the journey ahead can be decided only by continuous hard work.

    Continuity is needed in hard work - "First to achieve something, then to maintain that achievement".

    If we work, then we will have to face many defeats and troubles and will have to pursue the goal fearlessly.

    Keep working hard in the right direction without stopping and knowing the causes of defeat and problems, remove them by making continuous efforts, then only we can move forward.

    Person himself is the creator of fortune; Whatever our actions will be, the results will also be received in the same way. It is in our hands to make and destroy our destiny. So have faith in your own powers and earn success on the strength of hard work.

    Relentless hard work can make even small efforts big.

    All our dreams can come true, if our thinking and working conditions are right and keep working hard to move forward.

     "Victory is beyond fear " ; So do not be afraid of the obstacles that come in the way, face them firmly with the strength of hard work, success will definitely be achieved on time!

मेहनत l लगन l प्रयास l SUCCESS l HARD WORK l सफलता


मेहनत से ही सफ़लता संभव होती है !

मेहनत से सफलता 

    सफ़लता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। 

    सफ़लता पानी है तो मुश्क़िल रास्तों से गुजरना होगा और मार्ग में आई मुश्किलों और नई-नई जोख़िमों का साहस और धैर्य के साथ सामना तो करना ही होगा।

    अगर हमें कार्य के बीच कोई दिक्कतें ना आएँ,तो समझ लेना कार्य की दिशा सही नहीं है ,अगर बड़ी सफ़लता चाहिए तो जोख़िम भी बड़ी ही लेनी होगी। जोख़िम बड़ी होगी तो मेहनत भी उसी अनुसार ज्यादा करनी होगी ,निरंतर नई-नई जानकारियों पर सीखकर कार्य में सुधार करते जाना होगा। इसके लिए समय का सदुपयोग करना होगा और कार्य पर ज्यादा एकाग्रह होना होगा।

    मेहनत से व्यक्ति अपनी तरक्की के मार्ग को आसान बना सकता है ;अपने हालात बदल सकता है।

    मेहनत के बल पर हर योग्यता और कौशल अर्जित किये जा सकते हैं। जितनी ज्यादा सही दिशा में प्रयास होंगे ,उतनी ही विशेष प्रगत्ति होगी।

    मेहनत तभी सफ़ल होती है जब पक्का इरादा हो और दृढ़ इच्छा-शक्ति के साथ बिना रुके निरन्तर प्रयास करें।

प्रयास करो :- 
सत्तत प्रयास 

    अगर हमनें कुछ बड़ा करने का संकल्प लिया है तो हमें "कम्फर्ट जोन" से बाहर निकल कर ,आराम और आलास को त्यागकर सही दिशा में लगातार मेहनत करनी ही होगी।

    कोई भी जन्म-जात प्रतिभाशाली नहीं होता है ,व्यक्ति के कार्य करने के तरीके और सतत प्रयास ही व्यक्ति को शक्तिशाली और प्रतिभाशाली बनाते हैं।

प्रतिभा हमें एक स्तर पर तो पहुंचा सकती है ,लेकिन आगे के सफ़र तो केवल लगातार मेहनत से ही तय हो सकते हैं।

मेहनत में निरन्तरता चाहिए - "पहले कुछ हासिल करने के लिए ,फिर उस हासिल को कायम रखने के लिए"

    अगर कार्य करेंगे तो हमें कई हारों और मुसीबतों का तो सामना करना ही होगा और निडरता के साथ लक्ष्य का पीछा करना होगा।

बिना रुके सही दिशा में मेहनत जारी रखें और हार परेशानियों के कारण जानकर उनको सतत प्रयास करके दूर करें,तभी हम आगे बढ़ सकते हैं। 

    इन्सान स्वयं भाग्य-विधाता होता है ; हमारे कार्य जैसे होंगे परिणाम भी उसी प्रकार के प्राप्त होंगे। भाग्य को बनाना और बिगाड़ना हमारे हाथ में होता है। अतः स्वयं की शक्तियों पर विश्वास रखें और मेहनत के बल पर सफ़लता अर्जित करें।

 

    अथक परिश्रम छोटी-छोटी कोशिशों को भी बड़ा बना सकता है।

    हमारे सभी सपने सच हो सकते हैं ,अगर हमारी सोच और कार्य दशा सही हों तथा आगे बढ़ने के लिए निरन्तर मेहनत जारी रखें।

    "डर के आगे जीत है " ; अतः मार्ग में आई बाधाओं से डरें नहीं उनका मेहनत के बल पर डट कर सामना करें ,सफ़लता निश्चित समय पर अवश्य प्राप्त होगी !


अतीत पर सकारात्मक सोच के साथ विचार करना कभी बुरा नहीं होता है l अतीत l Past l Success Tips In Hindi

  " वर्तमान में रहकर कार्य करें ; लेकिन लक्ष्य और योजना निर्धारित करते समय अतीत पर भी विचार जरूर करें !" ( अतीत ...