Showing posts with label OMICRON. Show all posts
Showing posts with label OMICRON. Show all posts

Sunday, March 20, 2022

Stealth Omicron l Stealth Omicron Variant l BA.2 Subvariant l Fourth Covid Wave l BA.2 l CORONA l COVID-19

Stealth Omicron / Stealth Omicron Variant / BA.2 Subvariant / Fourth Covid Wave / BA.2

STEALTH OMICRON

    As we are hearing and reading everyday that the fourth wave of covid has knocked in the world, the evidence of this new virus has been found from Israel to many countries of the world.

    So, we need to know about this new variant and at the same time need to be cautious and careful from now on.

     As it is known, the new variant Omicron BA.2 is an upgraded version of BA.1.

    The new Omicron sub-variant has been named ' Stealth '; One of the main reasons for having this name is because - "stealth means 'hidden actions- slow by slow actions'; this new sub-variant also spreads easily by stealth and its infection symptoms are very difficult to detect."

    It is missing some key mutations in the spike protein present, making it difficult to identify this particular virus in a rapid PCR test. Mild symptoms appear 2 to 3 days after a person infected with this virus becomes infected.

    As China's health departments and WHO are warning about this new variant (BA.2); According to them, special caution and vigilance is urgently needed by everyone, because the new variant can be more infectious and more dangerous.

    Corona cases are spreading rapidly in China and many countries of Europe.

     'Stealth Omicron' has started making things worse. Apart from Britain, it is also spreading in France, Switzerland, Italy and the Netherlands.

Effects :- 
SAFETY AGAINST COVID MUST

    So far nothing is clear about the death due to BA.2 (Stealth Omicron), but in a country like Hong Kong, the death rate has increased significantly. There have been more than 6 lakh hairstyles in South Korea.

    These figures are a clear warning that effective prevention and safety measures should be implemented with immediate effect. The slightest delay or security lapse can become a big problem.

         BA.2 is predicted to be more contagious than the already dominant BA.1.
        BA.2 is also capable of dodging the antibodies found from the vaccine.
        BA.2 is 1.5 to 2 times more lethal and contagious than BA.1.

Symptoms / Identification :-

    The new variant Omicron BA.2 is an upgraded version of the BA.1.

    The new Omicron sub-variant has been named ' Stealth '; One of the main reasons for having this name is because - "stealth means 'hidden actions- slow by slow actions'; this new sub-variant also spreads easily by stealth and its infection symptoms are very difficult to detect."

    It is missing some key mutations in the spike protein present, making it difficult to identify this particular virus in a rapid PCR test. Mild symptoms appear 2 to 3 days after a person infected with this virus becomes infected.

            With this, the infected person will not have symptoms such as loss of taste or smell and difficulty in breathing; which will make it difficult to detect the disease quickly.

    Those infected with BA.2 may experience dizziness, fever, cough, sore throat and symptoms of weakness and rapid fatigue. There may also be pain or fatigue in the muscles.

    There may also be difficulty in breathing, but it will not be as fatal to the lungs as DELTA.

Omicron :-

    The new version of SARS-COV-2 of Omicron COVID-19 is B.1.1.1.529 or BA.1

    It was first detected on 11 November 2021 in Botswana and on 14 November 2021 in South Africa.

    It is classified as a Variant of Concern (VOC).

    Omicron is more contagious than all the previous forms but less lethal than all of them. Omicron is less dangerous than Delta. Its symptoms are only of moderate effect.

    Yes ! Omicron also affects people who have been vaccinated; But it is not able to neutralize the vaccine to such an extent that the infected have to be hospitalized or they die.

    The existing COVID-19 vaccine is also able to protect against the Omicron virus; But there are not 100% effective, so a booster dose is necessary.

    Omicron can spread more quickly than Delta; But not able to have much lethal effect. 

    It can also cause effects in vaccinated persons; Therefore, even after having complete vaccination, it is necessary to take a booster dose, then only we will be completely safe.

    All predetermined standard precautions like washing hands, social distancing and using masks, not touching nose and eyes without washing hands etc. will also prove helpful in protecting against Omicron. We should follow them vigorously.

    Therefore, stay at home as far as possible, follow the mask and social-distance vigorously when you go out of the house and stay in an open-ventilated environment as far as possible.

    As well as all the vaccines of COVID-19 are also complete work ; But a booster dose will also be necessary.


Main concern & urge:-

    We all know that Omicron infection spreads very fast; So people who have not been vaccinated can become a factor in the spread of the virus.
 
    Therefore, the target of 100% vaccine should be achieved as soon as possible and booster doses should be applied to those who have been vaccinated, only then we can conquer Omicron and COVID infection.

    We should strictly follow the Corona-appropriate behavior.

    Use mask, wash hands with soap from time to time and use sanitizer, use ventilated and open environment, avoid overcrowding.

    Don't be afraid of Omicron but follow the safety measures then only we can be successful in protecting us as well as others.

SARS-COV-2 PCR KIT is capable to detecting the  Omicron variant (BA.1).

----------------------------------------



स्टील्थ ओमीक्रोन l स्टील्थ ओमीक्रोन वेरिएंट l 'स्टील्थ' बीए.2 सबवेरिएंट l ओमीक्रोन लहर l चौथी कोविड लहर l स्टील्थ ओमीक्रोन वायरस l BA.2 l OMICRON VARIANT l CORONA

स्टील्थ ओमीक्रोन /स्टील्थ ओमीक्रोन वायरस / 

BA.2 /Stealth Omicron

स्टील्थ ओमीक्रोन  



    जैसा कि हम रोज सुन और पढ़ रहे हैं कि covid की चौथी लहर दुनिया में दस्तक दे चुकी है , इस नए वायरस के प्रमाण  इस्राइल से लेकर दुनिया के कई देशों में मिल चुके हैं।

अतः हमें इस नए वेरिएंट के बारे में जानना अति-आवश्यक है और साथ ही साथ अभी से सतर्क और सावधान होने की जरूरत है।

    जैसा ज्ञात हुआ है ,नया वेरिएंट ओमीक्रोन BA.1 का ही उन्नत नया स्वरुप BA.2 है

इस नए ओमिक्रोन सब-वेरिएंट का नाम ' Stealth  ' ( स्टील्थ ) दिया गया है ; इस नाम को रखने का भी एक मुख्य कारण यह है कि- " स्टील्थ का मतलब होता है ' चुपके ' ; ये नया सब-वेरिएंट भी आसानी से चुपके-चुपके फैलता है और इसके संक्रमण लक्षणों का पता लगाना काफ़ी मुश्किल काम है। "

इसमें उपस्थित Spike Protein में कुछ मुख्य उत्परिवर्तन गायब हैं ,जिनके कारण rapid PCR test में इस विशेष वायरस की पहचान करना मुश्किल होगा। इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति को संक्रमित होने के 2 से 3 दिन बाद हलके लक्षण ही प्रकट होते हैं।

            जैसा चीन के स्वास्थ्य विभागों तथा WHO इस नए वेरिएंट ( BA.2 ) को लेकर चेतावनी दे रहे हैं ;उनके अनुसार सभी को विशेष सावधानी व सतर्कता की तुरन्त आवश्यकता है ,क्योंकि नया वेरिएंट ज्यादा संक्रामक और ज्यादा ख़तरनाक हो सकता है।

            चीन और यूरोप के कई देशों में कोरोना के मामले लगातार तेज़ी से फ़ैल रहे हैं और

 'स्टील्थ ओमीक्रोन ' ने हालात बिगाड़ने शुरू कर दिए हैं। यह ब्रिटेन के अलावा फ्रांस ,स्विट्जरलैंड ,इटली और नीदरलैंड में भी फ़ैल रहा है।


प्रभाव :-

    अभी तक BA.2 ( स्टील्थ ओमिक्रोन ) के कारण मृत्यु को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है ,लेकिन हांगकांग जैसे देश में मृत्यु-दर में काफ़ी बढ़ोतरी हुई है। दक्षिण कोरिया में 6  लाख से अधिक केश आ चुके हैं।

ये आंकड़े स्पष्ट चेतावनी दे रहे हैं कि तुरंत प्रभाव से प्रभावी रोकथाम और सुरक्षा उपायों को लागू किया जाए। थोड़ी भी देरी या सुरक्षा चूक बड़ी मुसीबत बन सकती है।

            जैसा अनुमान लगाया जा रहा है BA.2 पहले से प्रभावी BA.1  की तुलना में ज़्यादा संक्रामक हो सकता है

    BA.2 वेक्सीन से मिली एंटी-बॉडीज को भी चकमा देने में सक्षम भी है।
    BA.2 ,BA.1 की तुलना में 1.5 से 2 गुना अधिक घातक और संक्रामक है।


लक्षण / पहचान :-

नया वेरिएंट ओमीक्रोन BA.1 का ही उन्नत नया स्वरुप BA.2 है

इस नए ओमिक्रोन सब-वेरिएंट का नाम ' Stealth  ' ( स्टील्थ ) दिया गया है ; इस नाम को रखने का भी एक मुख्य कारण यह है कि- " स्टील्थ का मतलब होता है ' चुपके ' ; ये नया सब-वेरिएंट भी आसानी से चुपके-चुपके फैलता है और इसके संक्रमण लक्षणों का पता लगाना काफ़ी मुश्किल काम है "

इसमें उपस्थित Spike Protein में कुछ मुख्य उत्परिवर्तन गायब हैं ,जिनके कारण rapid PCR test में इस विशेष वायरस की पहचान करना मुश्किल होगा इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति को संक्रमित होने के 2 से 3 दिन बाद हलके लक्षण ही प्रकट होते हैं।

            इससे संक्रमित व्यक्ति को स्वाद या गंध की कमी और साँस लेने में परेशानी जैसे लक्षण नहीं आएंगे ;जिससे बीमारी का पता शीघ्र लगाना मुश्किल होगा

BA.2 से संक्रमित को चक्कर आना , बुख़ार ,खांसी ,गले में ख़राश हो सकती है तथा कमज़ोरी और जल्दी थकान ( Dizziness & Extreme Fatigue ) के लक्षण प्रकट हो सकते हैं। मांस पेशियों में भी दर्द या थकावट हो सकती है

साँस लेने में भी दिक्कत आ सकती है लेकिन यह DELTA जितना फेफड़े ( Lungs ) को घातक नहीं होगा

    

ओमीक्रोन :-

 ओमीक्रोन COVID-19 के SARS-COV-2 का नया संस्करण B.1.1.1.529 है। 
यह पहली बार 11 नवम्बर 2021 को बोत्सवाना में और 14 नवम्बर 2021 को दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था। 
इसे वेरिएंट ऑफ कंसर्न ( VOC ) के रूप में वर्गीकृत किया गया है। 
    ओमीक्रोन पिछले सभी स्वरुप की तुलना में अधिक संक्रामक है लेकिन इन सभी से कम घातक है। ओमीक्रोन डेल्टा से कम खतरनाक है। इसके लक्षण मध्यम असर वाले ही हैं। 
    हाँ ! ओमीक्रोन वैक्सीन लगा चुके लोगों पर भी असर डालता है ; लेकिन ये वैक्सीन को उस हद तक बेअसर नहीं कर पा रहा है कि संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती होना पड़े या उनकी मौत हो जाये। 
    मौजूदा COVID -19 वैक्सीन ओमीक्रोन वायरस से भी बचाने में सक्षम है; लेकिन ज्यादा कामगार नहीं है अतः बूस्टर डोज़ जरूरी है। 
    ओमीक्रोन डेल्टा की तुलना में अधिक शीघ्रता से फ़ैल सकता है ; लेकिन ज्यादा घातक प्रभाव डालने में सक्षम नहीं है। ये टीका ( वैक्सीन ) लगाए व्यक्तियों में भी प्रभाव डाल सकता है ; अतः पूर्ण टीकाकरण होने पर भी बूस्टर खुराक लेनी आवश्यक है , तभी हम पूर्ण सुरक्षित होंगे। 
ओमीक्रोन से बचाव में भी सभी पूर्व निर्धारित मानक साबधानियाँ जैसे हाथ धोना , सामाजिक दूरी बनाकर बात करना और मास्क का प्रयोग , नाक व आँखों को बिना हाथ धोये नहीं छूना आदि-आदि मददगार सिद्ध होंगी ; हमें इनका शक्ति से पालन करना चाहिए। 
अतः जहां तक संभव हो घर पर ही रहें , घर से बहार जाने पर मास्क और सामाजिक-दूरी का शक्ति से पालन करें तथा जहाँ तक संभव हो खुले-हवादार वातावरण में रहें। 
    साथ ही साथ COVID -19 की सभी वैक्सीन भी पूर्ण कामगर हैं। लेकिन बूस्टर डोज़ भी लगवाना आवश्यक होगा। 

मुख्य चिंता और आग्रह :-

    हम सभी जानते हैं कि ओमीक्रोन का संक्रमण तेज गति से फैलता है ; तो ऐसे लोग जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है , ऐसे लोग वायरस के प्रसार के कारक बन सकते हैं। अतः जितना शीघ्र संभव हो 100 % वैक्सीन का लक्ष्य प्राप्त किया जाये और जिनको वैक्सीन लग चुकी हैं उनके लिए बूस्टर डोज लगाई जाये तभी हम ओमीक्रोन और COVID संक्रमण पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। 

    हमें कोरोना-उपयुक्त व्यव्हार का कड़ाई से पालन करना चाहिए। 
मास्क का प्रयोग करें , हाथों को समय-समय पर साबुन से धोते रहें और सेनेटाइजर का प्रयोग करें , हवादार और खुले वातावरण का प्रयोग करें , भीड़-भाड़ से बचें। 

    ओमीक्रोन से डरें नहीं लेकिन सुरक्षा उपाय का पालन करें तभी हम हमारे साथ-साथ दूसरों को भी सुरक्षित करने में सफल हो सकते हैं।

    SARS-COV-2 PCR KIT ओमीक्रोन वेरिएंट ( BA.1 )का पता लगाने में सक्षम है। 

-----------------------------------------------





 

आपकी सफलता के बीच की मुख्य बाधा और कोई नहीं आप स्वयँ ही हैं !

आपकी सफलता के बीच की मुख्य बाधा और कोई नहीं आप स्वयँ ही हैं ! हाँ !! दोस्तों-- हमें ना तो कोई सफल या असफल बना सकता है, और ना ही हमें किसी ने...