आप कभी भी बीमार नहीं पड़ोगे अगर आपने अपनी 24 घण्टे चल रही सांसों को साधना सीख लिया l Deep Breathing l Health Care l Healthy Life l IKIGAI

जैसा कि हम रोज सुन और पढ़ रहे हैं कि covid की चौथी लहर दुनिया में दस्तक दे चुकी है , इस नए वायरस के प्रमाण इस्राइल से लेकर दुनिया के कई देशों में मिल चुके हैं।
अतः हमें इस नए वेरिएंट के बारे में जानना अति-आवश्यक है और साथ ही साथ अभी से सतर्क और सावधान होने की जरूरत है।
जैसा ज्ञात हुआ है ,नया वेरिएंट ओमीक्रोन BA.1 का ही उन्नत नया स्वरुप BA.2 है।
इस
नए ओमिक्रोन सब-वेरिएंट का
नाम ' Stealth ' ( स्टील्थ
) दिया गया है ; इस नाम को
रखने का भी एक
मुख्य कारण यह है कि-
" स्टील्थ का मतलब होता
है ' चुपके ' ; ये नया सब-वेरिएंट भी आसानी से
चुपके-चुपके फैलता है और इसके
संक्रमण लक्षणों का पता लगाना
काफ़ी मुश्किल काम है। "
इसमें
उपस्थित Spike
Protein में कुछ मुख्य उत्परिवर्तन गायब हैं ,जिनके कारण rapid PCR test में इस विशेष वायरस
की पहचान करना मुश्किल होगा। इस वायरस से
संक्रमित व्यक्ति को संक्रमित होने
के 2 से 3 दिन बाद हलके लक्षण ही प्रकट होते
हैं।
जैसा चीन के स्वास्थ्य विभागों तथा
WHO इस नए वेरिएंट ( BA.2 ) को लेकर चेतावनी दे रहे हैं ;उनके अनुसार सभी को विशेष सावधानी व सतर्कता की तुरन्त आवश्यकता
है ,क्योंकि नया वेरिएंट ज्यादा संक्रामक और ज्यादा ख़तरनाक हो सकता है।
चीन और यूरोप के कई देशों में कोरोना के
मामले लगातार तेज़ी से फ़ैल रहे हैं और
'स्टील्थ
ओमीक्रोन ' ने हालात बिगाड़ने शुरू कर दिए हैं। यह ब्रिटेन के अलावा फ्रांस ,स्विट्जरलैंड
,इटली और नीदरलैंड में भी फ़ैल रहा है।
ये आंकड़े
स्पष्ट चेतावनी दे रहे हैं कि तुरंत प्रभाव से प्रभावी रोकथाम और सुरक्षा उपायों को
लागू किया जाए। थोड़ी भी देरी या सुरक्षा चूक बड़ी मुसीबत बन सकती है।
नया
वेरिएंट ओमीक्रोन BA.1 का ही उन्नत
नया स्वरुप BA.2 है।
इस
नए ओमिक्रोन सब-वेरिएंट का
नाम ' Stealth
' ( स्टील्थ ) दिया
गया है ; इस नाम को
रखने का भी एक
मुख्य कारण यह है कि-
" स्टील्थ का
मतलब
होता
है
' चुपके
' ; ये नया सब-वेरिएंट भी
आसानी से चुपके-चुपके
फैलता है और इसके संक्रमण
लक्षणों
का
पता
लगाना
काफ़ी
मुश्किल
काम
है। "
इसमें
उपस्थित Spike
Protein में कुछ मुख्य उत्परिवर्तन गायब हैं ,जिनके कारण rapid
PCR test में इस विशेष
वायरस
की
पहचान
करना
मुश्किल
होगा। इस वायरस
से संक्रमित व्यक्ति को संक्रमित होने
के 2 से 3 दिन बाद हलके लक्षण ही प्रकट होते
हैं।
इससे संक्रमित व्यक्ति को स्वाद या गंध की कमी और साँस लेने में परेशानी
जैसे लक्षण नहीं आएंगे ;जिससे बीमारी का पता शीघ्र लगाना मुश्किल होगा।
BA.2 से संक्रमित
को चक्कर आना , बुख़ार ,खांसी ,गले में ख़राश
हो सकती है तथा कमज़ोरी और जल्दी थकान (
Dizziness & Extreme Fatigue ) के लक्षण प्रकट हो सकते हैं। मांस पेशियों में भी दर्द या थकावट हो सकती
है।
साँस लेने में भी दिक्कत आ सकती है लेकिन यह DELTA जितना फेफड़े ( Lungs ) को घातक नहीं होगा।
Comments
Post a Comment