सम्पूर्ण शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का रहस्य I The Secret Of Complete Physical & Mental Health In Hindi I Purbajon Ki Gaston Ko Kholen I Swath Jeevan Payen


सम्पूर्ण शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का रहस्य 

 हम सभी लम्बी उम्र के साथ-साथ पूर्ण स्वस्थ, और तनाव रहित, तथा बिना किसी दर्द को लिए जीवन जी सकते हैं I

 हाँ ! यह कोई कौरी कल्पना नहीं-- हमारे प्राचीन ऋषि-मुनियों, और हमारे प्राचीन ग्रंथों के वैज्ञानिक प्रमाणित सत्य हैं; जिनको अपनाकर, और स्वयँ के अन्तर्मन के विश्वास, तथा मानसिक भावनाओं को बदलकर; हम श्वासों के माध्यम से चेतना जाग्रत्त करके हर पुराने दुःख-दर्दों, अन्तर-शरीर में दबे क्रोध तथा कुंठाओं-अवसादों को जीवन से सदा सदा के लिए दूर कर सकते हैं I 

 साथियों समझने वाली सबसे महत्वपूर्ण बात यही है कि-- आज आपके जो भी डर, दर्द और चिंताएँ या मानसिक और शारीरिक दिक्कतें हैं-- उनको आपने जन्म नहीं दिया है-- ये तो आपके पूर्वजों के दुःख, दर्द, क्रोध और अवसाद हैं-- जिनको आप आज भी जाने-अनजाने ढ़ोते आ रहे हो I 

ये आपके पूर्वजों द्वारा झेले गए वे शारीरिक और मानसिक डर, क्रोध और दर्द हैं-- जिनको पूर्वजों ने झेला, और लम्बे समय तक महसूस किया था | जिनके कारण उनके शरीर में इनसे बचने के लिए शारीरिक परिवर्तन हो गए थे-- जिनकी उस समय पूर्वजों को आवश्यकता भी थी I लेकिन आज ये ही हमें दर्द, और अबरोधों के रूप में परेशानी खड़ी कर रहे हैं | ये अबरोध हमारे शरीर के जोड़ों पर गाँठों के रूप में हैं-- इन गाँठों को खोले बिना हमारी प्राण ऊर्जा रीढ़ के माध्यम से कोशिकाओं, और मस्तिष्क तक नहीं पहुँच पा रही है-- जिनके कारण ही हम रोगग्रस्त, और मानसिक रूप से तनाब, और अन्य जीवन की रूकावटों का सामना, और दैनिक बैचेनी का अनुभव कर रहे हैं| 

इन गाँठों के रूप में पूर्वजों के दबे डर, क्रोध और अवसाद को ख़त्म करके ही हम हमारे इन अबरोधों को दूर करके प्राण ऊर्जा का संचार करके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ जीवन में उन्नत्ति, और सफलताएँ पाकर तनाव-रहित सुखी और सम्बृद्ध जीवन जी सकते हैं |

अगली पोस्ट और वीडियो में मैं इन गाँठों को कैसे दूर करना है ? इसकी पूर्ण विधि शीघ्र बताऊँगा | अतः; कृपया you tube चैनल को अभी सब्सक्राइब करके नोटिफिकेशन बेल बटन 🔔 अभी क्लिक कर लें | 

आपका कल्याण हो | 

●● शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का रहस्य :-


Comments

Popular posts from this blog

आकर्षण का नियम l आकर्षण के सिद्धान्त l ब्रह्माण्ड के रहस्य l Affirmation l Visualization l Law Of Attraction

मन l मन क्या है? l विचार और मन का सम्बन्ध l MIND l विचार l मन पर नियंत्रण

आप कभी भी बीमार नहीं पड़ोगे अगर आपने अपनी 24 घण्टे चल रही सांसों को साधना सीख लिया l Deep Breathing l Health Care l Healthy Life l IKIGAI