Posts

Showing posts from April, 2020

Personality Development and find Tips to Improve Personality

Image
Personality Development :--       Personalities are characteristics inside ourselves, which we keep from birth. Our family environment, their ways of living, our family behaviour, emotions and their values ​​have a lot of influence on personality.  Our gestures, our manner of speech, our dress, our attractiveness, character, our emotions, our thoughts, abilities, interests, attitude, behaviour, our attitude, our way of trying and our confidence. Our personality is the main identity.         Our personality can never match with others, because everyone's culture and family environment and promotions are never the same. These characteristics give us a different identity (unik) from others. Our personality is of two types; External personality and internal personality. Our external appearance, our way of life, our body language, our ways of talking, our way of walking; Are reflective of our external personality. Our emotions, our perspectiv...

व्यक्तित्व विकास l personality development

व्यक्तित्व (personality) :--         व्यक्तित्व अपने अंदर की विशेषताएं ( खासियतें ) हैं , जिनको हम जन्म  से ही रखते हैं l व्यक्तित्व पर हमारे पारिवारिक वातावरण , उनके रहन-सहन के तरीकों , हमारे पारिवारिक आचरण , भावनाओं और उनके दिए संस्कारों का काफ़ी प्रभाव होता है l हमारे हाव-भाव , हमारे बोलचाल के तरीके ,हमारा पहनावा ,हमारा आकर्षण (खूबशूरती) , चरित्र ,हमारी भावनाएं ,हमारे विचार , क्षमताएं , रूचि , रवैया (attitude) , व्यव्हार , हमारे देखने का नजरिया ,हमारे प्रयास करने के तरीके और आत्मविश्वास हमारे व्यक्तित्व की मुख्य पहचान होती हैं l        हमारा व्यक्तित्व कभी भी दूसरों से मेल नहीं खा सकता ,क्यूंकि सभी के  संस्कार व पारिवारिक वातावरण और प्रवर्तियाँ कभी एक जैसी नहीं होती हैं l हमारी येही विशेषताएं हमें दूसरों से अलग पहचान ( unic ) दिलाती हैं l             हमारा व्यक्तित्व दो प्रकार का होता है ; बाहरी व्यक्तित्व और आंतरिक व्यक्तित्व l  हमारा बाहरी दिखावा , हमारा रहन-सहन , हमारे शारीरिक हाव-...

POSITIVE ATTITUDE AND ITS IMPORTENCY IN REAL LIFE SUCCESS

POSITIVE ATTITUDE                   A positive attitude is a state of mind that expects a favourable outcome; Where there is no scope for the impossible and fear.           Positive attitude means - positive thinking, it will have positive mindset; There will also be a positive attitude to make any work possible and to think.  Before doing any work, we will only think about its positive results and positive goals; Not thinking about the troubles and unwanted fear of doing them you will start to fear. Our thinking will be - "Yes I can", "It is not impossible to do it" l Negative thinking in it, mistrust in our own ability. , There will be no place for fear.        Positive approach gives us the motivation to move in the right direction with confidence, our personality will be positive.  A positive attitude is necessary for happiness and progress in life. This will g...

सकारात्मक दृष्टिकोण l POSITIVE ATTITUDE

        सकारात्मक दृष्टिकोण  ( POSITIVE ATTITUDE ) सकारात्मक दृष्टिकोण  ( POSITIVE ATTITUDE ) मन की एक स्थिति है ,जो अनुकूल परिणाम की अपेक्षा करता है ; जहां असंभव और डर की कोई गुंजाइस नहीं होती है l  सकारात्मक दृष्टिकोण  ( POSITIVE ATTITUDE ) का अर्थ है - सकारात्मक सोच , इसमें सकारात्मक मानसिकता होगी ; किसी भी काम को संभव करने की और विचार करने का भी सकारात्मक नजरिया होगा l  हम किसी भी काम को करने से पहले उसके सकारात्मक परिणाम और सकारात्मक लक्ष्य के बारे में ही सोचेंगे ; न कि उनको करने में आने वाली परेशानियों और अनचाहे डर के बारे में सोच कर डरना शुरू कर देंगे l हमारी सोच होगी - " हाँ में कर सकता हूँ " , " इसे करना कोई असंभव नहीं है " l  इसमें नकारात्मक सोच , अपनी क्षमता में अविश्वास ,डर को कोई जगह नहीं होगी l          सकारात्मक दृष्टिकोण से हमें सही दिशा में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने कि प्रेरणा मिलती है , हमारा व्यक्तित्व सकारात्मक होगा l जीवन में ख़ुशी और प्रगत्ति के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण आवश्यक है l ...