Sunday, April 26, 2020

Personality Development and find Tips to Improve Personality



Personality Development :--


      Personalities are characteristics inside ourselves, which we keep from birth. Our family environment, their ways of living, our family behaviour, emotions and their values ​​have a lot of influence on personality. 

Our gestures, our manner of speech, our dress, our attractiveness, character, our emotions, our thoughts, abilities, interests, attitude, behaviour, our attitude, our way of trying and our confidence. Our personality is the main identity.

       Our personality can never match with others, because everyone's culture and family environment and promotions are never the same. These characteristics give us a different identity (unik) from others.

Our personality is of two types; External personality and internal personality. Our external appearance, our way of life, our body language, our ways of talking, our way of walking; Are reflective of our external personality. Our emotions, our perspective of seeing and thinking, positive attitude , confidence, inner thinking, self-realization, our way of thinking, character, moral behaviour, our sense of self-respect, our responses etc. reflect our inner personality .

No person is fulfilled by birth, we can bring change in our positive thinking, by believing in ourselves and with confidence. No matter how bad our family circumstances and environment are, we can achieve success, we can also get attractive personality. We just have to believe in ourselves and we have to make continuous efforts.

      Do not depend on others, trust in yourself and your efforts. Avoid as much debate and conflict of interest. Do not insult anyone nor tolerate insult to anyone, if anyone dares to insult you, give him a quick reply; So that he should never dare again. 

Never climb anyone's head nor let anyone climb on your head. Always be with talented people, keep distance from the people who are barbaric and courageous at the time of failure. Never be afraid of troubles; Confront them with confidence and skill.

 Stay away from fear in future. Never think of your work as small, make it big on the strength of hard work. Whatever be the situation, always be happy and keep smiling on your face. Always speak thoughtfully whatever you say, as far as possible speak less and listen more to the other.

Your way of speaking should be decent; Never falter while speaking, speak patiently and keep smiling on your face; Talk with your eyes with confidence. 

The brightness of the eyes should always remain, the lofty man too. Let's go with decency and confidence. While walking, your face is full of confidence and straight, always walk in front or down; Excessive soldering - do not go looking; This will enhance your personality. 

Do not look at someone while walking, nor make any comments; This will adversely affect your personality. 

Laugh softly, do not let your personality get depleted by loud or loud; One should always laugh only after seeing the atmosphere and situation. 

Whenever you meet someone for the first time, speak less, speak slowly and politely, keep a distance, ask what you ask with love, answer what is asked in front of you; This will make people eager to meet you, respect you. 

A positive smile should always remain on the face throughout the conversation. Always the front should feel special.

If you have to show resentment, show it in silence, if the person in front knows to respect you; So he will understand everything - with your silence. 

See the front and react. 

Never be immediately available, so that they feel you depend on their grace; It is in your hands to maintain your self-esteem and self-pride. Respect others. 

Give importance to the words of others. Keep your way of thinking positive. Keep your gestures positive and courteous. 

Your dress should be attractive and elegant; Choose clothes which suitable for work and situation.






If you want to be different then you have to look different. 

Whatever work you do with warm-heartedness, patience and confidence should remain. Take control of your emotions. Praise others and encourage them. This will create a special atmosphere of happiness and cooperation around you, which will be helpful in your success.

      Your attitude should be positive. Positive approach gives us the motivation to move in the right direction with confidence, our personality will be positive. 

A positive attitude is necessary for happiness and progress in life.

      When our thinking is negative then the probability of failure increases, we start doubting our abilities, our confidence also starts to decrease. 

Therefore, for the success of work, negative thoughts have to be controlled. We can change our attitude and change our life, we can be successful. 

To do your best, you have to turn negative thinking into positive, you have to be confident - on yourself and on your ability.






Following are some things, if we keep in mind, we can achieve all successes and happiness in life by bringing changes in our personality, positive attitude: -



1. You should respect the right things of the younger ones and accept the advice of the elders. Do not get angry and quarrel over small things and consider the reasons. Treat people the same way you want for yourself from others, only then you can get respect. Be polite, bring a glow of confidence and smile on your face, introduce civilization in conversation. Do not display ego (EGO) too much.

2. You should make an effort to be special to others. Do not look at others, bring positive changes in yourself. Your way of life, mode of conversation, your personality should be different from others. If someone is giving you respect and respect, then you too become theirs and honour them wholeheartedly. Do not humiliate and ignore them. You can win their hearts with your good behaviour and faith.
 All these will increase your respect and self-pride.

3. Do not do any work in a hurry. Work only after understanding the success of the work and their good and evil. The success of every task demands time and dedication, so be patient and patient, till the success of the work.

4. Be honest but do not let it be used. Love but do not hurt yourself, believe but do not be naïve. Do not lose your voice to listen to others.

5. Never fall prey to anyone's tricks.

6. Never give suggestions without asking anyone. If someone does not show interest in talking to you, then leave it. Realize your importance.

7. Trust yourself and your ability; Never be dependent on others. Keep positive thinking and be confident in yourself. Don't make anyone special nor be someone special. Keep as few special friends as possible.

8. Stay away from habitual conflicts and conflicts; With this your time will be disputed and your attention will deviate from positive actions and disturbance will be born in the mind. Remove the solution from the conversation, not from the vehicle.

9. Make yourself mentally powerful. Keep positive thinking about life and success. Stop calling yourself successful; Your success should be seen by your work and your enthusiasm; not that you have to tell. Only, you need to make yourself worthy, the world will follow you. You do not have to stop on your path of progress, you have to move forward.

10. You do not have to pay attention to your past, focus on the present, think about the goals of your successes, do not be discouraged by thinking about the unwanted problems that will come. If there are problems then you will  also resolve with confidence; Don't get frustrated and change your goals.

11. Do not burn on the successes of others, congratulate them on their successes, if possible, help them as well. By doing this they will also become yours, also helpful in your success.

12. Never blame anyone else for your failures. Never compare yourself to others, what you have to do is to do it on the strength of your confidence and dedication and hard work. Seek your happiness and success in yourself and not in others.

13. Don't waste time. Focus on work, be punctual. Never be too enthusiastic, go ahead with positive thinking. Have complete confidence in yourself.

14. Learn from failures with positive thoughts. Do not copy the crowds, do the mind.

15. Always speak less and listen more to others, this will give you a lot to learn and your good personality will affect others.

16. Focus on the development of your personality. Your manner of speech, physical expressions should be polite and full of confidence and enthusiasm. Speak with your eyes in conversation, your facial expressions should be cheerful and attractive. Speak with emotions.


I look forward to your valuable suggestions and ideas. Please support me to improve your efforts to give valuable knowledge among you. Give your suggestions in the comment box.


Watch here for more motivations :--










व्यक्तित्व विकास l personality development

व्यक्तित्व (personality) :--


       व्यक्तित्व अपने अंदर की विशेषताएं ( खासियतें ) हैं , जिनको हम जन्म  से ही रखते हैं l व्यक्तित्व पर हमारे पारिवारिक वातावरण , उनके रहन-सहन के तरीकों , हमारे पारिवारिक आचरण , भावनाओं और उनके दिए संस्कारों का काफ़ी प्रभाव होता है l हमारे हाव-भाव , हमारे बोलचाल के तरीके ,हमारा पहनावा ,हमारा आकर्षण (खूबशूरती) , चरित्र ,हमारी भावनाएं ,हमारे विचार , क्षमताएं , रूचि , रवैया (attitude) , व्यव्हार , हमारे देखने का नजरिया ,हमारे प्रयास करने के तरीके और आत्मविश्वास हमारे व्यक्तित्व की मुख्य पहचान होती हैं l 

     
हमारा व्यक्तित्व कभी भी दूसरों से मेल नहीं खा सकता ,क्यूंकि सभी के  संस्कार व पारिवारिक वातावरण और प्रवर्तियाँ कभी एक जैसी नहीं होती हैं l हमारी येही विशेषताएं हमें दूसरों से अलग पहचान ( unic ) दिलाती हैं l 


     
     हमारा व्यक्तित्व दो प्रकार का होता है ; बाहरी व्यक्तित्व और आंतरिक व्यक्तित्व l 

हमारा बाहरी दिखावा , हमारा रहन-सहन , हमारे शारीरिक हाव-भाव (body language) , हमारे बातचीत करने के तरीके , हमारे चलने के तरीके ; हमारे बाहरी व्यक्तित्व के परिचायक हैं l
 हमारी भावनाएं , हमारे देखने व सोचने के नजरिये ,
सकारात्मक दृष्टिकोण ( POSITIVE ATTITUDE ) ,आत्मविश्वास ,आंतरिक सोच ,आत्मानुभूति , हमारे चिंतन का तरीका , चरित्र , नैतिक व्यव्हार (moral), हमारी आत्मसम्मान की भावना , हमारी प्रतिक्रयाएं आदि हमारे आंतरिक व्यक्तित्व के परिचायक हैं l 

कोई भी व्यक्ति जन्म से ही पूर्ण नहीं होता है , हम अपनी सकारात्मक सोच , अपने पर विश्वास करके और आत्मविश्वास द्वारा अपने में परिवर्तन ला सकते हैं l चाहे हमारी पारिवारिक परिस्थितियां और वातावरण कितना भी ख़राब क्यों न रहा हो , हम सफलता प्राप्त कर सकते हैं , हम भी आकर्षक व्यक्तित्व प्राप्त कर सकते हैं l बस हमें अपने पर विश्वास करना होगा और हमें सतत प्रयास करने होंगे l 

        दूसरों पर निर्भर न हों , अपने आप पर और अपने प्रयासों पर विश्वास रखो l लड़ाई और फ़िजूल की बहसबाजी से जितना हो दूर रहें l न किसी को अपमानित करो और न ही किसी का अपमान सहन करो , अगर कोई अपमान करने ही हिम्मत करे तो उसे तुरंत कड़क जबाब दो ; जिससे वह दुबारा ऐसी हिम्मत कभी न करे l न कभी किसी के सर चढ़ो और न ही किसी को सर पर चढ़ने दो l हमेशा प्रतिभाशाली लोगों के साथ रहो , फ़िजूल के समय बर्वाद करने वाले और हिम्मत-हीन लोगों से जितना हो सके उनसे दूरी बनाओ l मुसीबतों से कभी घबराएं नहीं ; उनका सामना आत्मविश्वास के साथ और कुशलता से करो l अनचाहे भविष्य में आने वाले डर से दूर रहें l कभी अपने काम को छोटा न समझें , मेहनत के बल पर उसको बड़ा करो l कैसी भी परिस्थिति क्यों न हो हमेशा खुश रहो और चेहरे पर मुश्कान बनाये रखो l 
हमेशा जो भी बोलो सोच समझकर बोलो ,जहां तक संभव हो कम बोलो और दूसरे को ज्यादा सुनो l तुम्हारे बोलने का तरीका शालीन होना चाहिए ; कभी भी बोलते समय हडबडाहट न हो , धैर्य से बोलें और चेहरे पर मुश्कुराहट बनाये रखें ; आँखों से आँखें मिलाकर आत्मविश्वास के साथ बात करें l आँखों की चमक हमेशा बनी रहनी चाहिए , बुलंद आबाज भी l चलो तो शालीनता और आत्मविश्वास के साथ चलो l चलते  समय तुम्हारा चेहरा आत्मविश्वास से भरा हुआ और सीधा रहे , हमेशा सामने या नीचे देखकर चलो ; फालतू टाँक- झाँक करते न चलो ; इससे तुम्हारे व्यक्तित्व में वृद्धि होगी l किसी को चलते हुए पलट कर न देखें , न ही कोई छींटाकसी ( comments ) करो ; इससे तुम्हारे व्यक्तित्व पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा l हंसो तो शालीन हंसो , जोर-जोर से या खि-खि करके अपना व्यक्तित्व कम न होने दो ; हमेशा वातावरण , परिस्थिति देखकर ही हंसना चाहिए l जब भी किसी से पहली बार मिलो तो कम बोलो , धीरे और शालीनता से बोलो , दूरी बनाकर रखो , जो पूछो प्यार से पूछो ,जो सामने वाला पूछे उसका जबाव दो ; इससे लोग तुमसे मिलने को उत्सुक होंगे ,तुम्हारा सम्मान करेंगे l पूरी बातचीत में हमेशा सकारात्मक मुस्कान चेहरे पर बनी रहनी चाहिए l हमेशा सामने वाले को विशिष्ट महसूस होना चाहिए l अगर नाराजगी दिखानी पड़े तो चुप्पी से दिखाओ ,अगर सामने वाला आपको सम्मान देना जानता है ; तो वह सब कुछ समझ जायेगा - तुम्हारी ख़ामोशी से l सामने वाले  को देखकर प्रतिक्रिया दें l कभी भी तुरंत उपलब्ध न हों ,जिससे उन्हें लगे तुम उनकी कृपा पर ही निर्भर हो ; आपका आत्म-सम्मान और आत्म-गौरव बनाये रखना तुम्हारे हाथों में है l दूसरों का सम्मान करें l  दूसरों की बातों को महत्व दें l सोचने का तरीका सकारात्मक रखें l तुम्हारे हाव-भाव सकारात्मक और शालीन रखें l अपना पहनावा आकर्षक और शालीन हो ; कार्य और परिस्थिति  के मुताविक कपड़ों आदि का चयन करें l

अगर तुम्हें अलग बनना है तो अलग दिखना भी होगा l जो भी कार्य करो गर्म-जोशी के साथ करो , धैर्य व् आत्मविश्वास बना रहना चाहिए l अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें l दूसरों के कार्यों की प्रसंसा करें और उन्हें प्रोत्साहित भी l इससे तुम्हारे चारों और ख़ुशी और सहयोग का एक विशेष वातावरण बनेगा , जो तुम्हारी सफलता में सहयोगी होगा l

       तुम्हारा दृष्टिकोण सकारात्मक होना चाहिए l सकारात्मक दृष्टिकोण से हमें सही दिशा में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने कि प्रेरणा मिलती है , हमारा व्यक्तित्व सकारात्मक होगा l जीवन में ख़ुशी और प्रगत्ति के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण आवश्यक है l


       जब हमारी सोच नकारात्मक होती है तो असफलता की सम्भावना बढ़ जाती है ,हम अपनी क्षमताओं पर संदेह करने लग जाते हैं ,हमारा आत्मविश्वास भी कम होने लगता है l इसलिए कार्य की सफलता के लिए नकारात्मक विचारों पर नियंत्रण करना होगा l हम अपने दृष्टिकोण में परिवर्तन करके जीवन को बदल सकते हैं , सफल हो सकते हैं l सर्वश्रेष्ठ करने के लिए तुम्हें नकारात्मक सोच को सकारात्मक में बदलना ही होगा , आत्मविश्वास रखना होगा - अपने आप पर और अपनी काबिलियत पर l 


निम्न कुछ बातें हैं , जिनका ध्यान रखें तो हम अपने व्यक्तित्व ( PERSONALITY) में , सकारात्मक दृष्टिकोण ( POSITIVE ATTITUDE) में परिवर्तन लाकर जीवन में सारी सफलताएं और खुशियां प्राप्त कर सकते हैं  :--



1 . अपने से छोटों की सही बातों का सम्मान करना चाहिए और बड़ों की सलाह को मानना चाहिए l     
     छोटी-छोटी बातों पर क्रोध व झगड़ा नहीं करें और विचार करें कारणों पर l 
     लोगों से वही व्यव्हार करो जो तुम दूसरों से अपने लिए चाहते हो ,तभी तुम सम्मान प्राप्त कर सकते 

     होl
     विनम्र बनें , चेहरे पर आत्मविश्वास की चमक व मुश्कान लाएं , बोलचाल में सभ्यता का परिचय दें l
     अह्म (EGO) को हद से ज्यादा प्रदर्शित न करो l 

2.  तुम्हें दूसरों से विशेष होने के प्रयास करने चाहिए l दूसरों को नहीं देखें ,अपने में सकारात्मक परिवर्तन      लाएँ lतुम्हारा रहन - सहन , बातचीत का तरीका, तुम्हारा व्यक्तित्व दूसरों से अलग होना चाहिए l   
     अगर कोई तुम्हें आदर व सम्मान दे रहा है तो, तुम भी उनके बन जाओ और उनको दिल से सम्मान          और आदर दो l उन्हें अपमानित और नज़रअंदाज़ मत करो l तुम अपने अच्छे व्यव्हार व विश्वास से            उनके दिल जीत सकते हो l
     इन सबसे तुम्हारा सम्मान व आत्म-गौरव बढ़ेगा l 

 3. कोई भी कार्य जल्दबाजी में न करें l कार्य की सफलता और उनकी अच्छाई-बुराई के बारे में सब              समझकर ही कार्य करें l हर कार्य की सफलता समय व समर्पण मांगती है अतः सब्र व धैर्य रखो ,              कार्य की सफलता तक l

4 .  ईमानदार बनो पर इस्तेमाल मत होने दो l प्रेम करो पर खुद पर ठेस न लगने दो , विश्वास करो पर             भोले न बनो l दूसरों की सुनो पर अपनी आवाज मत खोने दो l 

5 . कभी भी किसी की चालाकी का शिकार न हो l 

6 . कभी भी किसी को बिना मांगे सुझाव न दो l कोई आपसे बात करने में रूचि न दिखाए तो उसे छोड़        दो l अपनी अहमियत को समझो l 

7 . खुद पर और अपनी काबिलियत पर भरोसा करो ; कभी किसी दूसरों पर निर्भर मत हों l सकारात्मक      सोच रखो और खुद पर आत्मविश्वास रखो l न किसी को खास बनाओ और न ही किसी के खास              बनकर रहो l जहां  तक संभव हो कुछ ही खास दोस्त रखें l 

8 .  फिजूल की वहस और लड़ाई-झगड़ों से दूर ही रहें ; इनसे तुम्हारा समय वर्वाद होगा और तुम्हारा              ध्यान सकारात्मक कार्यों से भटक जायेगा और मन में अशांति का जन्म होगा l समाधान बातचीत से        निकालें , वहस से नहीं l 

9 . अपने को मानसिक रूप से शक्तिशाली बनाओ l जीवन व सफलता के बारे में सकारात्मक सोच              रखोl
     अपने को सफल बताना बंद करो ; तुम्हारी सफलता तुम्हारे कार्य व तुम्हारे उत्साह से दिखनी चाहिए ;      न कि तुम्हें  बताना पड़े l  वस , तुम अपने को योग्य बनाओ , दुनिया तुम्हारे पीछे होगी l तुम्हें अपने            प्रगत्ति के पथ पर रुकना नहीं है, आगे बढ़ते जाना है l  

10 . तुम्हें तुम्हारे बीते समय पर ध्यान नहीं देना है , वर्तमान पर ध्यान केंद्रित करो ,अपनी सफलताओं के          लक्ष्यों के बारे में विचार करो , आने वाली अनचाही दिक्कतों के बारे में सोच-सोच कर निराश नहीं            होना है l अगर कुछ समस्याऍ आएँगी तो तब आत्मविश्वास के साथ समाधान भी करेंगे पर ; निराश          होकर अपने लक्ष्यों को परिवर्तित नहीं करना है l 

11 . दूसरों की सफलताओं पर जलना नहीं है , उनको उनकी सफलताओं पर बधाई दो ,हो सके तो                  उनकी मदद भी करो l ऐसा करने पर वे भी तुम्हारे हो जायेंगे ,तुम्हारी सफलता में सहायक भी l 

12 . कभी तुम्हारी असफलताओं के लिए किसी और को दोष न दो l कभी भी अपनी तुलना दूसरों से न            करो ,जो करना है तुम्हें ही तुम्हारे आत्मविश्वास व लगन और मेहनत के बल पर करना है l अपनी              ख़ुशी व सफलता अपने में खोजो , दूसरों में नहीं l 

13 . समय बर्वाद न करें l काम पर ध्यान दें , समय के पाबंद रहें l कभी भी अति-उत्साही  भी न हों ,                  सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ो l खुद पर पूरा भरोसा रखो l 

14 . असफलताओं  से भी सकारात्मक विचार के साथ सीखो l भीड़ की नक़ल न करें ,मन की करें l 

15 . हमेशा कम बोलें और दूसरों की ज्यादा सुनें ,इससे तुम्हें काफी सिखने को मिलेगा और दूसरों पर              तुम्हारे  अच्छे व्यक्तित्व का असर होगा l 

16 . अपने व्यक्तित्व के विकास पर ध्यान दें l तुम्हारे बोलचाल का तरीका , शारीरिक हाव-भाव (body -          language) शालीन और आत्मविश्वास व उत्साह से पूर्ण हों l बातचीत में ऑंखें मिलाकर बात करें ,              तुम्हारे चेहरे के हाव-भाव हसमुख और आकर्षक हों l भावनाओं के साथ बोलें l





मुझे आपके बहुमूल्य सुझावों और विचारों की प्रतीक्षा है। कृपया मुझे आपके के बीच मूल्यवान ज्ञान देने के अपने प्रयासों को बेहतर बनाने के लिए समर्थन दें।
 कॉमेंट ( comment box ) में अपने सुझाव दें l





Wednesday, April 22, 2020

POSITIVE ATTITUDE AND ITS IMPORTENCY IN REAL LIFE SUCCESS


POSITIVE ATTITUDE       


        A positive attitude is a state of mind that expects a favourable outcome; Where there is no scope for the impossible and fear.

        Positive attitude means - positive thinking, it will have positive mindset; There will also be a positive attitude to make any work possible and to think. 

Before doing any work, we will only think about its positive results and positive goals; Not thinking about the troubles and unwanted fear of doing them you will start to fear. Our thinking will be - "Yes I can", "It is not impossible to do it" l Negative thinking in it, mistrust in our own ability. , There will be no place for fear.

       Positive approach gives us the motivation to move in the right direction with confidence, our personality will be positive. 

A positive attitude is necessary for happiness and progress in life. This will give hope, enthusiasm, confidence in our life, environment, work and cooperation with us; As a result, we can make the impossible possible. 

This gives us self-power, due to which no obstruction will prevent us from moving forward. We will succeed in doing the best with positive thinking and effort. It will be believed that everything will be good, in this we will see goodness in people, there will not be negative thinking about them. 

A positive attitude will help us see and identify opportunities. We will be optimistic about success. In this we will find everything easy and possible. 

It will be our behaviour to walk with good people, we will feel happy all around.

      When our thinking is negative then the probability of failure increases, we start doubting our abilities, our confidence also starts to decrease. 

Therefore, for the success of work one has to control negative thoughts.

      In this, we learn from past mistakes, failures, accept our weaknesses and reasons for failure with positive thinking; Let's move forward by positively addressing those reasons; Rather than focusing on the difficulties of the past, due to despair and fear, they sit down losing courage. 

We will take the difficulties as a challenge and resolve them with confidence and self-respect and proceed towards the success of the work.

We can change our attitude and change our life, we can be successful. 

To do the best you have to turn negative thinking into positive, you have to be confident - on yourself and on your ability.


      Following are some things, if we keep in mind, we can achieve all successes and happiness in life by bringing changes in our personality, positive attitude: -


1. You should respect the right things of the younger ones and accept the advice of the elders. Do not get angry and quarrel over small things and consider the reasons. Treat people the same way you want for yourself from others, only then you can get respect. Be polite, bring a glow of confidence and smile on your face, introduce civilization in conversation. Do not display ego (EGO) too much.

2. You should make an effort to be special to others. Do not look at others, bring positive changes in yourself. Your way of life, mode of conversation, your personality should be different from others. If someone is giving you respect and respect, then you too become theirs and honour them wholeheartedly. Do not humiliate and ignore them. You can win their hearts with your good behaviour and faith.
 All these will increase your respect and self-pride.

3. Do not do any work in a hurry. Work only after understanding the success of the work and their good and evil. The success of every task demands time and dedication, so be patient and patient, till the success of the work.

4. Be honest but do not let it be used. Love but do not hurt yourself, believe but do not be naïve. Do not lose your voice to listen to others.

5. Never fall prey to anyone's tricks.

6. Never give suggestions without asking anyone. If someone does not show interest in talking to you, then leave it. Realize your importance.

7. Trust yourself and your ability; Never be dependent on others. Keep positive thinking and be confident in yourself. Don't make anyone special nor be someone special. Keep as few special friends as possible.

8. Stay away from habitual conflicts and conflicts; With this your time will be disputed and your attention will deviate from positive actions and disturbance will be born in the mind. Remove the solution from the conversation, not from the vehicle.

9. Make yourself mentally powerful. Keep positive thinking about life and success. Stop calling yourself successful; Your success should be seen by your work and your enthusiasm; not that you have to tell. Only, you need to make yourself worthy, the world will follow you. You do not have to stop on your path of progress, you have to move forward.

10. You do not have to pay attention to your past, focus on the present, think about the goals of your successes, do not be discouraged by thinking about the unwanted problems that will come. If there are problems then you will  also resolve with confidence; Don't get frustrated and change your goals.

11. Do not burn on the successes of others, congratulate them on their successes, if possible, help them as well. By doing this they will also become yours, also helpful in your success.

12. Never blame anyone else for your failures. Never compare yourself to others, what you have to do is to do it on the strength of your confidence and dedication and hard work. Seek your happiness and success in yourself and not in others.

13. Don't waste time. Focus on work, be punctual. Never be too enthusiastic, go ahead with positive thinking. Have complete confidence in yourself.

14. Learn from failures with positive thoughts. Do not copy the crowds, do the mind.

15. Always speak less and listen more to others, this will give you a lot to learn and your good personality will affect others.

16. Focus on the development of your personality. Your manner of speech, physical expressions should be polite and full of confidence and enthusiasm. Speak with your eyes in conversation, your facial expressions should be cheerful and attractive. Speak with emotions.


I look forward to your valuable suggestions and ideas. Please support me to improve your efforts to give valuable knowledge among you. Give your suggestions in the comment box.











Tuesday, April 21, 2020

सकारात्मक दृष्टिकोण l POSITIVE ATTITUDE

      

सकारात्मक दृष्टिकोण  ( POSITIVE ATTITUDE )



सकारात्मक दृष्टिकोण  ( POSITIVE ATTITUDE ) मन की एक स्थिति है ,जो अनुकूल परिणाम की अपेक्षा करता है ; जहां असंभव और डर की कोई गुंजाइस नहीं होती है l  सकारात्मक दृष्टिकोण  ( POSITIVE ATTITUDE ) का अर्थ है - सकारात्मक सोच , इसमें सकारात्मक मानसिकता होगी ; किसी भी काम को संभव करने की और विचार करने का भी सकारात्मक नजरिया होगा l  हम किसी भी काम को करने से पहले उसके सकारात्मक परिणाम और सकारात्मक लक्ष्य के बारे में ही सोचेंगे ; न कि उनको करने में आने वाली परेशानियों और अनचाहे डर के बारे में सोच कर डरना शुरू कर देंगे l हमारी सोच होगी - " हाँ में कर सकता हूँ " , " इसे करना कोई असंभव नहीं है " l  इसमें नकारात्मक सोच , अपनी क्षमता में अविश्वास ,डर को कोई जगह नहीं होगी l 

        सकारात्मक दृष्टिकोण से हमें सही दिशा में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने कि प्रेरणा मिलती है , हमारा व्यक्तित्व सकारात्मक होगा l जीवन में ख़ुशी और प्रगत्ति के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण आवश्यक है l इससे हमारे जीवन , वातावरण , हमारे साथ काम और सहयोग देने वालों में आशा , उत्साह , विश्वाश होगा ; परिणामस्वरूप  हम असंभव को संभव बना सकते हैं l इससे हमें आत्मशक्ति मिलती है , जिसके कारण कोई रूकावट हमें आगे बढ़ने से रोक नहीं सकेगी l हम सकारात्मक सोच , प्रयास से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल होंगे l इसमें विश्वास होगा कि सब कुछ अच्छा ही होगा ,इसमें हम लोगों में अच्छाई देखेंगे , उनके बारे में नकारात्मक सोच नहीं होगी l सकारात्मक दृष्टिकोण हमें अवसरों को देखने और पहचानने में हमारी मदद करेगा l हम सफलता के प्रति आशावादी होंगे l इसमें हमें सब कुछ आसान व संभव लगेगा l इसमें हमारा आचरण होगा अच्छे लोगों को साथ लेकर चलने का , हम चारों ओर खुशी का अनुभव करेंगे l 

         जब हमारी सोच नकारात्मक होती है तो असफलता की सम्भावना बढ़ जाती है ,हम अपनी क्षमताओं पर संदेह करने लग जाते हैं ,हमारा आत्मविश्वास भी कम होने लगता है l इसलिए कार्य की सफलता के लिए नकारात्मक विचारों पर नियंत्रण करना होगा l 

         इसमें हम पिछली ग़लतिओं ,असफलताओं से सीखते हैं ,अपनी कमजोरिओं और असफलता  के कारणों को सकारात्मक सोच के साथ स्वीकार करते हैं ; उन कारणों का सकारात्मक समाधान करके आगे बढ़ते हैं ; न कि अतीत कि कठिनाइओं पर ध्यान केंद्रित करके निराशा व डर के कारण नीरस होकर , हिम्मत ही हारकर बैठ जाते हैं l 
हम कठिनाइओं को एक चुनौती  के रूप में लेंगे और आत्मविश्वास व आत्मसम्मान  के साथ उनका समाधान करके कार्य की सफलता की ओर आगे बढ़ेंगे l 

हम अपने दृष्टिकोण में परिवर्तन करके जीवन को बदल सकते हैं , सफल हो सकते हैं l सर्वश्रेष्ठ करने के लिए तुम्हें नकारात्मक सोच को सकारात्मक में बदलना ही होगा , आत्मविश्वास रखना होगा - अपने आप पर और अपनी काबिलियत पर l 



        निम्न कुछ बातें हैं , जिनका ध्यान रखें तो हम अपने व्यक्तित्व ( PERSONALITY) में , सकारात्मक दृष्टिकोण ( POSITIVE ATTITUDE) में परिवर्तन लाकर जीवन में सारी सफलताएं और खुशियां प्राप्त कर सकते हैं  :--




1 . अपने से छोटों की सही बातों का सम्मान करना चाहिए और बड़ों की सलाह को मानना चाहिए l     
     छोटी-छोटी बातों पर क्रोध व झगड़ा नहीं करें और विचार करें कारणों पर l 
     लोगों से वही व्यव्हार करो जो तुम दूसरों से अपने लिए चाहते हो ,तभी तुम सम्मान प्राप्त कर सकते 

     होl
     विनम्र बनें , चेहरे पर आत्मविश्वास की चमक व मुश्कान लाएं , बोलचाल में सभ्यता का परिचय दें l
     अह्म (EGO) को हद से ज्यादा प्रदर्शित न करो l 


2.  तुम्हें दूसरों से विशेष होने के प्रयास करने चाहिए l दूसरों को नहीं देखें ,अपने में सकारात्मक परिवर्तन      लाएँ lतुम्हारा रहन - सहन , बातचीत का तरीका, तुम्हारा व्यक्तित्व दूसरों से अलग होना चाहिए l   
     अगर कोई तुम्हें आदर व सम्मान दे रहा है तो, तुम भी उनके बन जाओ और उनको दिल से सम्मान          और आदर दो l उन्हें अपमानित और नज़रअंदाज़ मत करो l तुम अपने अच्छे व्यव्हार व विश्वास से            उनके दिल जीत सकते हो l
     इन सबसे तुम्हारा सम्मान व आत्म-गौरव बढ़ेगा l 

 3. कोई भी कार्य जल्दबाजी में न करें l कार्य की सफलता और उनकी अच्छाई-बुराई के बारे में सब              समझकर ही कार्य करें l हर कार्य की सफलता समय व समर्पण मांगती है अतः सब्र व धैर्य रखो ,              कार्य की सफलता तक l

4 .  ईमानदार बनो पर इस्तेमाल मत होने दो l प्रेम करो पर खुद पर ठेस न लगने दो , विश्वास करो पर             भोले न बनो l दूसरों की सुनो पर अपनी आवाज मत खोने दो l 

5 . कभी भी किसी की चालाकी का शिकार न हो l 

6 . कभी भी किसी को बिना मांगे सुझाव न दो l कोई आपसे बात करने में रूचि न दिखाए तो उसे छोड़        दो l अपनी अहमियत को समझो l 

7 . खुद पर और अपनी काबिलियत पर भरोसा करो ; कभी किसी दूसरों पर निर्भर मत हों l सकारात्मक      सोच रखो और खुद पर आत्मविश्वास रखो l न किसी को खास बनाओ और न ही किसी के खास              बनकर रहो l जहां  तक संभव हो कुछ ही खास दोस्त रखें l 

8 .  फिजूल की वहस और लड़ाई-झगड़ों से दूर ही रहें ; इनसे तुम्हारा समय वर्वाद होगा और तुम्हारा              ध्यान सकारात्मक कार्यों से भटक जायेगा और मन में अशांति का जन्म होगा l समाधान बातचीत से        निकालें , वहस से नहीं l 

9 . अपने को मानसिक रूप से शक्तिशाली बनाओ l जीवन व सफलता के बारे में सकारात्मक सोच              रखोl
     अपने को सफल बताना बंद करो ; तुम्हारी सफलता तुम्हारे कार्य व तुम्हारे उत्साह से दिखनी चाहिए ;      न कि तुम्हें  बताना पड़े l  वस , तुम अपने को योग्य बनाओ , दुनिया तुम्हारे पीछे होगी l तुम्हें अपने            प्रगत्ति के पथ पर रुकना नहीं है, आगे बढ़ते जाना है l  

10 . तुम्हें तुम्हारे बीते समय पर ध्यान नहीं देना है , वर्तमान पर ध्यान केंद्रित करो ,अपनी सफलताओं के          लक्ष्यों के बारे में विचार करो , आने वाली अनचाही दिक्कतों के बारे में सोच-सोच कर निराश नहीं            होना है l अगर कुछ समस्याऍ आएँगी तो तब आत्मविश्वास के साथ समाधान भी करेंगे पर ; निराश          होकर अपने लक्ष्यों को परिवर्तित नहीं करना है l 

11 . दूसरों की सफलताओं पर जलना नहीं है , उनको उनकी सफलताओं पर बधाई दो ,हो सके तो                  उनकी मदद भी करो l ऐसा करने पर वे भी तुम्हारे हो जायेंगे ,तुम्हारी सफलता में सहायक भी l 

12 . कभी तुम्हारी असफलताओं के लिए किसी और को दोष न दो l कभी भी अपनी तुलना दूसरों से न            करो ,जो करना है तुम्हें ही तुम्हारे आत्मविश्वास व लगन और मेहनत के बल पर करना है l अपनी              ख़ुशी व सफलता अपने में खोजो , दूसरों में नहीं l 

13 . समय बर्वाद न करें l काम पर ध्यान दें , समय के पाबंद रहें l कभी भी अति-उत्साही  भी न हों ,                  सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ो l खुद पर पूरा भरोसा रखो l 

14 . असफलताओं  से भी सकारात्मक विचार के साथ सीखो l भीड़ की नक़ल न करें ,मन की करें l 

15 . हमेशा कम बोलें और दूसरों की ज्यादा सुनें ,इससे तुम्हें काफी सिखने को मिलेगा और दूसरों पर              तुम्हारे  अच्छे व्यक्तित्व का असर होगा l 

16 . अपने व्यक्तित्व के विकास पर ध्यान दें l तुम्हारे बोलचाल का तरीका , शारीरिक हाव-भाव (body -          language) शालीन और आत्मविश्वास व उत्साह से पूर्ण हों l बातचीत में ऑंखें मिलाकर बात करें ,              तुम्हारे चेहरे के हाव-भाव हसमुख और आकर्षक हों l भावनाओं के साथ बोलें l




मुझे आपके बहुमूल्य सुझावों और विचारों की प्रतीक्षा है। कृपया मुझे आपके के बीच मूल्यवान ज्ञान देने के अपने प्रयासों को बेहतर बनाने के लिए समर्थन दें।
 कॉमेंट ( comment box ) में अपने सुझाव दें l


   











आपकी सफलता के बीच की मुख्य बाधा और कोई नहीं आप स्वयँ ही हैं !

आपकी सफलता के बीच की मुख्य बाधा और कोई नहीं आप स्वयँ ही हैं ! हाँ !! दोस्तों-- हमें ना तो कोई सफल या असफल बना सकता है, और ना ही हमें किसी ने...