Friday, April 10, 2020

परीक्षा में अधिक अंक ला सकते हैं ? l अवचेतन मन और ध्यान की शक्ति का सफल प्रयोग

       परीक्षा में अधिक अंक ला सकते हैं ? 


      हमारे जीवन में विचारों की शक्ति का बड़ा महत्व है , सकारात्मक विचार ; आपके , बच्चों के जीवन के लक्ष्य को सही दिशा में बदल सकते हैं l 

     किसी परीक्षा में अधिक अंक लाने का लक्ष्य ; दृढ इच्छा -शक्ति ,सफलता का आत्मविश्वाश बड़ा होना चाहिए l

आपको कार्य के लक्ष्य के अनुसार दृढ़ता से आगे बढ़ना होगा l आपके लक्ष्य को कई चरणों में बाँट लें , उसी के अनुसार कार्य करते जाएँ l 

   अपने लक्ष्य - को सुबह उठने के तुरंत बाद और रात को सोने से पहले अपने ; मन को एकाग्रः करके जरूर दुहराएँ l इस समय तुम्हारा अवचेतन  मन पूर्ण जाग्रत होता है ,अतः इस समय तुम जो भी विचार या लक्ष्य  बार -बार दुहराएँगे ; वह आपके अवचेतन मन में जमा होगा और उसी के अनुसार तुम्हरी भावनायें और आत्मविश्वाश कार्य करेंगे l  तुम्हे लक्ष्य प्राप्ति पर पूरा भरोसा होना चाहिए और कल्पना करें कि तुम्हे वे सारी सुभिधाएँ प्राप्त हो रही हैं जिनके कारण तुम सफलता के नजदीक हो l तुम्हे विश्वाश करना होगा कि तुम सफल हो रहे हो l

    ये ही वे वाक्य हैं ; जिनको रोज सुबह-रात को दुहराने से ये आपके अवचेतन मन में पहुँच जाते हैं , जिनके कारण तुममे नई ऊर्जा का संचार होगा और तुम सफल होंगे l 

    ध्यान के द्वारा ही हम अबचेतन मन की शक्ति बढ़ा सकते हैं l इससे इच्छा शक्ति बढ़ेगी , सकारात्मक सोच बढ़ेगी ;जो सफलता में सहयक होंगे l

No comments:

Post a Comment

अतीत पर सकारात्मक सोच के साथ विचार करना कभी बुरा नहीं होता है l अतीत l Past l Success Tips In Hindi

  " वर्तमान में रहकर कार्य करें ; लेकिन लक्ष्य और योजना निर्धारित करते समय अतीत पर भी विचार जरूर करें !" ( अतीत ...