अगर जीवन में असंभव को भी संभव कर दिखाने का असली जुनून है---तो अपने और लोगों द्वारा दिए गए काल्पनिक डरों पर आत्म-अवलोकन द्वारा नियन्त्रण रखें, और दृढ़-संकल्प, धैर्य के साथ निरन्तर उस एक ही कार्य पर पूर्ण एकाग्रत्ता-आस्था-विश्वास के साथ योजना पर कार्य करते रहें ! तभी आप महान सफ़लता असंभव से लगने वाले कार्यों-लक्ष्यों में भी पा लोगे !
हाँ !! ध्यान रखें---
अगर लक्ष्य बड़ा और महान है; तो मार्ग में बाधाएँ-समस्याएँ भी बड़ी ही आएँगी !; यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है; जिन्हें साहस के साथ मेहनत-बुद्धिमानी के साथ पार करें; आगे सफ़लता आपका इंतज़ार कर रही है !
No comments:
Post a Comment