कार्य की सफलता का रहस्य :
आप जानते हैं कि जब भी आप कोई कार्य शुरू(स्टार्ट ) करते हैं तो आप में उत्साह होता है,आप के सपने ऊंचे होते हैं l लेकिन जैसे -जैसे आप अपने प्लान (कार्य ) में आगे बढ़ते हैं ,आप को कई बार लगने लगता है कि आपकी राह उतनी आसान नहीं है ; जैसा आपने समझा और सोचा था l
आपने जिन लोगों के बारे में सोचा था कि वे आसानी से आपकी बातें मान लेंगे और तुम आसानी से उनको सहयोग (support) करते चले जाओगे , अपनी सफलता की तरफ ; लेकिन जब तुम हकीकत का विश्लेषण करते हो तो पाते हो तुम उतने सफल नहीं हो रहे हो, जितना तुमने सोचा था l
तो अब सवाल आता है कि हम गलती कहाँ कर रहे हैं, हमारी तैयारी में कमी कहाँ रह गई ? हमारी ऐसी कौनसी कमी है , जिसके कारण हमें सफल होने की राह आसान नहीं लग रही है ?
यही वह समय है - आत्ममंथन (SELF ANALYSIS) करने का !
"बिना कारण जाने, बिना प्लान और बिना पूरी जानकारी के हम सदा ही हमारी रIह और कठिन बना लेते हैं l"
अब हमें क्या करना होगा , जिससे हम हमारे सपने पूरा करें और सफलता (SUCCESS) हमारे साथ हो I
अब हमें क्या करना होगा , जिससे हम हमारे सपने पूरा करें और सफलता (SUCCESS) हमारे साथ हो I
इसके समाधान ये हैं :--
1. Goal (लक्ष्य )
2. Plan (योजना )
3. Dedication (लगन )
4. Just Action (Right Time-Right Business)
2. Plan (योजना )
3. Dedication (लगन )
4. Just Action (Right Time-Right Business)
(तुरंत कार्य आरंभ करो)
5. Analysis (आत्म -विश्लेषण / कार्य विश्लेषण )
1. लक्ष्य ( Goal ) :
5. Analysis (आत्म -विश्लेषण / कार्य विश्लेषण )
1. लक्ष्य ( Goal ) :
हमारा लक्ष्य स्पष्ट ( clear ) , सकारात्मक (positive) और सही दिशा (direction) में होना चाहिए l हमें लक्ष्य वही बनाने चाहिए जिसकी औकात ( CAPACITY) हम रखते हैं , या हम प्राप्त कर सकते हैं l
लक्ष्य बनाने से पहले हमें उस कार्य की काफी जानकारी इकट्ठी ( collect ) करनी होगी ; तभी आप लक्ष्य को निर्धारित कर पायेंगे l
"एक बार में एक ही लक्ष्य बनायें l"
2. योजना ( Plan ) :
अब हमें लक्ष्य की प्राप्ति की योजना काफी सोच के साथ बनानी होगी , हमें योजना बनाते समय सकारात्मक (Positive) सोच और उत्साह के साथ समझदारी पूर्ण फैसले (decisions) लेने होंगें l
"योजना लम्बी और कई भागों में विभाजित हो , जिससे एक के बाद दूसरे पर जाएं l"
3. लगन ( Dedication ) :
अब हमें लगन के साथ अपनी योजना को आगे बढ़ाते जाना चाहिए , छोटे -छोटे स्तर (level) से आगे बढ़ें , कभी भी अति-उत्साहित न बनें l सपनों को पूरा करने के लिए लम्बी छलांग ना लगायें l छोटे-छोटे स्तर (level) से आगे बढ़ें l
"अपनी योजना को सफल (success) करने के लिए तुम्हे अपने आप पर विश्वास (believe) करना होगा , तुम्हे अपनी योजना की सफलता पर विश्वास (believe) करना होगा , तुम्हे विश्वास करना होगा तुम्हारी योग्यता (ability) पर l"
तुम्हे यह सोचकर विश्वास के साथ बिना रुके आगे बढ़ते जाना है कि हमें 5 बार -10 बार असफलता (unsuccess)के बाद सफलता (success) जरूर मिलेगी l हिम्मत मत हरो और बिना रुके , बिना थके प्रगत्ति की राह पर चलते ही जाओ;चाहें कितनी भी बाधा का सामना करना पड़े l
4. तुरंत कार्य आरंभ - JUST ACTION (RIGHT TIME /RIGHT BUSINESS) :
जब तुम्हारा लक्ष्य (Goal) और योजना पूरी हो जाये तो अब समय है - तुरंत कार्य आरंभ करने का l
कभी काम (work) को कल पर ना टालें ,जितना जल्दी योजना पर कार्यवाही (action) करोगे तुम अपनी कुशलता (capacity) का उतना ही शीघ्र (जल्दी ) फल प्राप्त करोगे I
सकारात्मक सोच के साथ तुरंत अपनी योजना के साथ कार्य शुरू कर दो l
5. विश्लेषण(Analysis) :
तुम्हे अपनी राह के बीच में मिली छोटी -छोटी असफलता पर विचार करना होगा l तुम्हे पता लगाना होगा कि वे कौनसी चीजें हो सकती हैं ; जिनकी कम जानकारी के कारण तुम कई व्यक्तियों को संतुष्ट नहीं कर पाए और तुम विफल हुए l
अपनी गलतियों को सुधारें औरअपनी नई जानकारी को नई योजना के साथ पुनः आत्मविश्वास के साथ अमल में लाएं l
हमें निरंतर प्रयास करना होगा l
हमें हमारी नाकामियों से ही सीखना होगा l हमें ना ही हताश होना है - अपनी नाकामियों से और ना ही अति आत्मविश्वास में (over confidence )होना है - छोटी -छोटी सफलताओं से l
हमारा हर कदम सोचा समझा और योजना के मुताविक ही होना
चाहिए l
कभी भी अपने को संपूर्ण ना मान बैठें ,नहीं तो तुम्हारी कामयाबी भी तुम्हारा साथ जल्दी ही छोड़ देगी l आगे ज्यादा लगन , उत्साह , आत्मविश्वास के साथ निरंतर प्रयास बढ़ाते जाएँ l
"हर सफलता निरंतर (continuous) प्रयास मांगती है l"
FOR FIND MORE SPECIAL TOPIC ON IMPROVEMENT PLEASE WATCH THESE LINK :--
(A). Motivational :
(B). Educational :
1. 2021 STRATEGIES TO GET MORE THEN 90% MARKS IN EXAMINATION & WRITE EFFECTIVE ANSWER (TIPS / TRICKS)
I need your valuable suggestions or comments. I hope you will find success.
No comments:
Post a Comment