विचार, मन और भावनाएँ हमारे मस्तिष्क की एक स्वाभाविक क्रियाएँ हैं I

Image
 विचार, मन और भावनाएँ हमारे मस्तिष्क की एक स्वाभाविक क्रियाएँ हैं l CONTROL YOUR BREATHING TO CONTROL MIND  हाँ ! मस्तिष्क से उठे तरह-तरह के अलग-अलग विचारों का जाल ही मन है I  मन अस्तित्वहीन है; जिसे हम दिल की गहरी भावनाओं के साथ जोड़कर खुश भी होते रहते हैं, या कभी कभी इतने दुखी, और निराश भी हो जाते हैं कि सब कुछ अशांत-दुखी, और बैचेन हो जाता है I  अतः; अगर आपको हर क्षण ख़ुशी-शांति, और तरक्की को अनुभव करते हुए पूर्ण स्वस्थ और सुखमय जीवन चाहिए-- तो स्वयँ को समझना, और स्वयँ को समय देकर अपने अंतर्मन की भावनाओं-विचारों, और तीब्र-इच्छाओं को विवेकशीलता के साथ समझना शुरू कर दो I  मन के जाल में ना फँसो; बल्कि बुद्धि का उपयोग करें, और मन में चल रहे विचारों का आत्मावलोकन शाँति, और धैर्य बनाए रखते हुए करें; तभी आप सही निष्कर्षों पर पहुँच कर सही निर्णय ले पाएँगे I  इससे हर कार्य सफ़ल भी होंगे, और आप हर प्रकार के तनाबों, तथा चिंताओं से भी बचे रहेंगे I मन क्या है ? ख़ुशी के साथ तनाबमुक्त सफलता पाने का रहस्य ● निम्न हिंदी वीडियो आपके लिए हितकर होंगे; कृपया चिंतन-मनन के साथ उपय...

ध्यान साधना के बल पर सब कुछ हाँसिल किया जा सकता है l मेडिटेशन से सफ़लता पाएँ l ध्यान l Meditation l Spiratuality

MEDITATION 🧘‍♂️ 

ध्यान साधना के बल पर सब कुछ संभव किया जा सकता है !

ध्यान साधना ( मैडिटेशन ) के बल पर सब कुछ संभव किया जा सकता है; बस ज़रूरत है- तो दृढ़-संकल्प के साथ, पूर्ण आस्था-विश्वास के साथ नियमित अभ्यास की !

ध्यान विधि ही एकमात्र वह प्रक्रिया है; जिसके माध्यम से सीधे अवचेतन मन से जुड़ कर अवचेतन मन में विचारों, शब्दों, और भावों को भेजकर सर्ब-कार्य सिद्ध किए जा सकते हैं ! 

FLOW OF PRAN-URJA IN THE WHOLE BODY 


ध्यान विधि में प्रकृत्ति द्वारा प्राप्त सकारात्मक प्राण-वायु, और प्राण-ऊर्जा की शक्ति बढ़ाकर शरीर को इतना शक्तिशाली बनाया जा सकता है; जिसके द्वारा कठिन से कठिन कार्य को आसानी से पूर्ण कर सकते हैं ! 

ध्यान विधि द्वारा मन को विचार-शून्य अवस्था में पहुंचाकर  किसी भी विशेष विचार को अवचेतन मन तक पहुँचा सकते हैं, और अवचेतन मन की ऊर्जा तरंगें ब्रह्माण्ड की समान आवृत्ति की ऊर्जा तरंगों से कनेक्ट होकर हमारे विचारों के अनुरूप वातावरण का निर्माण करके हमारी मनोकामना पूर्ण कर सकती है ! 








●● RELATED IMPORTANT HINDI BLOGS:-


Comments

Popular posts from this blog

आकर्षण का नियम l आकर्षण के सिद्धान्त l ब्रह्माण्ड के रहस्य l Affirmation l Visualization l Law Of Attraction

मानसिक विकार सफलता में बाधक होते हैं। मानसिक विकार l मानसिक विकृत्ति

मन l मन क्या है? l विचार और मन का सम्बन्ध l MIND l विचार l मन पर नियंत्रण