ध्यान साधना के बल पर सब कुछ हाँसिल किया जा सकता है l मेडिटेशन से सफ़लता पाएँ l ध्यान l Meditation l Spiratuality
![]() |
MEDITATION 🧘♂️ |
ध्यान साधना के बल पर सब कुछ संभव किया जा सकता है !
ध्यान साधना ( मैडिटेशन ) के बल पर सब कुछ संभव किया जा सकता है; बस ज़रूरत है- तो दृढ़-संकल्प के साथ, पूर्ण आस्था-विश्वास के साथ नियमित अभ्यास की !
ध्यान विधि ही एकमात्र वह प्रक्रिया है; जिसके माध्यम से सीधे अवचेतन मन से जुड़ कर अवचेतन मन में विचारों, शब्दों, और भावों को भेजकर सर्ब-कार्य सिद्ध किए जा सकते हैं !
![]() |
FLOW OF PRAN-URJA IN THE WHOLE BODY |
ध्यान विधि में प्रकृत्ति द्वारा प्राप्त सकारात्मक प्राण-वायु, और प्राण-ऊर्जा की शक्ति बढ़ाकर शरीर को इतना शक्तिशाली बनाया जा सकता है; जिसके द्वारा कठिन से कठिन कार्य को आसानी से पूर्ण कर सकते हैं !
ध्यान विधि द्वारा मन को विचार-शून्य अवस्था में पहुंचाकर किसी भी विशेष विचार को अवचेतन मन तक पहुँचा सकते हैं, और अवचेतन मन की ऊर्जा तरंगें ब्रह्माण्ड की समान आवृत्ति की ऊर्जा तरंगों से कनेक्ट होकर हमारे विचारों के अनुरूप वातावरण का निर्माण करके हमारी मनोकामना पूर्ण कर सकती है !
●● RELATED IMPORTANT HINDI BLOGS:-
Comments
Post a Comment