हम कैसे जीत सकते हैं?
जीवन में कुछ भी करना असंभव नहीं है ; अगर हमारे विचार उच्च हों और हम कार्य के प्रति समर्पित हों I
हर कार्य अपनी सफलता के लिए समर्पण , धैर्य , मेहनत - एक प्लान के साथ और आत्मविश्वास की कामना करता है I
कोई कार्य आरम्भ करने के बाद उसकी सफलता के बारे में ही सोचो .अगर तुम्हारी लगन और प्लान सही है ; तो सफलता निश्चित है I तो फिर हम अनचाही असफलता के बारे में क्यों सोचेंI
जो कार्य आपने सोचा है ; उसे जितना जल्दी हो सके आरम्भ करदो I आज का काम कल पर मत टालो I
हमेशा अपने मन की सुनो, दूसरों को देखना और सुनना बंद कर दो ; नहीं तो तुम अनचाहे डर और शर्म से तुम्हारे सारे प्लान पानी में मिल जाएंगे और तुम्हें घोर निराशा का सामना करना पड़ सकता है I
हर कार्य पूरे विचार के साथ , अच्छे प्लान के साथ पूर्ण आत्मविश्वाश के साथ आरम्भ कर दो I छोटी छोटी समस्याओँ को देखकर अपने कार्य के प्लान को न बदलो और न निराश हों ;आई कठिनाई का कारण जानकर,उनका समाधान खोजो और दुगुने उत्साह के साथ लग जाओ I
सफलता तुम्हारे कदमो में होगी I
FOR FIND MORE SPECIAL TOPIC ON IMPROVEMENT PLEASE WATCH THESE LINK :--
(A). Motivational :
(B). Educational :
1. 2021 STRATEGIES TO GET MORE THEN 90% MARKS IN EXAMINATION & WRITE EFFECTIVE ANSWER (TIPS / TRICKS)
I need your valuable suggestions or comments. I hope you will find success.
No comments:
Post a Comment