Friday, May 15, 2020

परिपक़्व व्यक्तित्व l Mature personality

  परिपक्वता ( Maturity )




     

  परिपक्वता एक विशेष शब्द है ,जो हमें व्यक्ति के जीवन के रहस्य को जानने में मदद करता है l किसी की परिपक्वता को हम उसके कार्य करने के तरीके और उसके व्यव्हार से जान सकते हैं l परिपक्वता में उम्र का कोई महत्व नहीं होता है , उसके सोचने - समझने की शक्ति , उसके कार्य करने के तरीके और व्यव्हार , हाव-भाव से हम उसकी परिपक्वता जान पाएंगे l कई बच्चे परिपक़्व होते हैं ; लेकिन कई वयस्क भी बचकाने व्यव्हार करते हुए देख सकते हैं l 

परिपक़्व व्यक्ति अपने आप में सभी तरह से पूर्ण होते हैं , उनमे जीवन की गहराई होती है l परिपक़्व व्यक्ति ने जीवन का सकारात्मक अनुभव लिया होता है , उनमें  सोचने - समझने की असीम शक्ति होती है l  वह अपने आस-पास के वातावरण और अपनी अच्छी-बुरी सभी परिस्थितियों  से भली प्रकार परिचित होता है और वह अपने को इन परिस्थितिओं  में ढालना जनता है ; परिस्थितियों  को अपने अनुकूल बनाना आता है l  परिपक़्व व्यक्ति आत्मवश्वासी और स्वाभिमानी होता है और अपने काम में असाधारण प्रतिभा का धनी होता है l परिपक़्व व्यक्ति आशावादी होते हैं और खुले विचारधारा रखते हैं , कभी निराश नहीं होते हैं ; चाहें परिस्थिति  कितनी भी बुरी क्यों न हो  l कई बार छोटी-छोटी असफलताओं में भी प्रयास करते हैं और अच्छे समय का इंतज़ार करते हैं l ये जिद्दी ( stubborn ) नहीं होते है , कार्य की परिस्थिति  को समझकर , कार्य में धैर्य के साथ बदलाव भी पसंद करते हैं l परिपक़्व व्यक्ति ईमानदार और दयालू भी होते हैं और कभी किसी की सफलता पर ईर्ष्या नहीं करते हैं , उल्टा उनकी सफलताओं पर उन्हें जहा तक संभव हो सहयोग देकर उन्हें बढ़ने में मदद करते हैं l इन्हें सहयोगी  को कृतज्ञता प्रकट करना आता है , ये कभी भी सफलता में घमंड नहीं करते हैं और इस सफलता में सभी को सामान रूप से आभार और ख़ुशी प्रकट करते हैं l  






हो सकता है एक परिपक़्व व्यक्ति हमें देखने में साधारण लगे ,लेकिन वे असाधारण होते हैं और आत्मविश्वास से भरे होते हैं l ये दयालू होते हैं और इन्हें दूसरों पर आक्षेप लगाना व् अपनी गलतियों और भूलों को दूसरों पर लगाना बिलकुल भी पसंद नहीं होता है l  ये अपनी भूलों और गलतिओं को सहर्ष स्वीकार करके उनको दूर करने का सकारात्मक प्रयास करते हैं ,ना की भूलों को दबाने का l दूसरों को क्षमा करना और सहयोग करना इन्हें अच्छे से आता है l ये दूसरों के अच्छे कार्य , सफलताओं पर सराहना करना भी जानते हैं l ईमानदार होते हैं - कहने और करने में l ये कभी भी कुतर्क में व नकारात्मक सोच रखने वालों के साथ गपशप में समय बर्बाद नहीं करते है ; इन्हें समय का सदुपयोग करना आता है l ये सामाजिक होते हैं ; लेकिन सकारात्मक सोच वालों और तरक्की पसंद लोगों को ही साथ लेकर चलते हैं l
ये दूसरों के सकारात्मक सुझावों का भी सम्मान करते हैं और अपनी ग़लतिओं को सुधारने का प्रयास भी करते हैं ; चाहे ये सुझाव किसी और ने ही क्यों ना दिया हो l ये समय और परिस्थिति के अनुसार बदलाव करने में बुरा नहीं मानते हैं l इनके जीवन का वास्तविक अर्थ काम , तरक्की और सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ना होता है l  

       इन्हें कार्य कुशलता व परिपक्वता के साथ करना अच्छा लगता है l ये पहले कार्य की पूरी जानकारी लेते है ; उसकी हर पहलु से बारीकी से जाँच करते हैं और उसके परिणाम की जाँच करने के बाद ही उसे करने का सकारात्मक प्रयास पूरे आत्मविश्वास के साथ करते हैं l इनकी आँखों में एक अलग तरह की अनुभव ,धैर्य व आत्मविश्वास की चमक होती है ,चेहरे पर विजयी मुस्कान होती है l
ये हमेशा दोस्ताना , उदार व्यव्हार  करते हैं , घमंड से दूर रहते हैं ; चाहें सफलता कितनी भी बड़ी क्यों ना हो l ये सदा अपने को देखते हैं और आगे प्रयास जारी रखते हैं l जीवन में संघर्ष करने और सहयोग करने की समझ रखते हैं l विनम्रता इनकी पहचान होती है l परिपक़्व व्यक्ति बातों को बढ़ाते नहीं हैं , ठन्डे दिमाग से सहानुभूति और ईमानदारी के साथ सकारात्मक हल निकलते हैं ; जो सभी को स्वीकार्य होता है l फिजूल का झगड़ा करना , क्रोध करना या अपमानित करना इन्हें शोभा नहीं देता है l ये दूसरों से वही व्यव्हार करते हैं , जो वे अपने लिए चाहते हैं l हमेशा वास्तविकता को स्वीकार करते हैं l ये अपने परिवार और समाज के कर्त्तव्य भली प्रकार जानते हैं और उनके प्रति अपनी जवाबदेही अच्छे से निभाते भी हैं l

      ये अपने व्यव्हार में बचपना बिलकुल भी नहीं दिखते हैं , समस्याओं का सामना करने में धैर्य रखते हैं l
दूसरों के साथ जहां तक संभव हो मधुर सम्बन्ध ( warm relationship ) स्थापित करते हैं l
इनमे निराशा को सहने की असीम शक्ति होती है , सकारात्मक सोच के साथ समस्याओं से निकलना भी आता है l इन्हें दैनिक जीवन की समस्याओं से निडरता के साथ सामना करना आता है , कभी हतास नहीं होते हैं , आत्मविश्वास के साथ समाधान निकाल ही लेते हैं l ये यथार्थता में विश्वास करते हैं व उसी के अनुसार अपने व्यक्तित्व का विकास करते हैं l ये अपनी क्षमताओं और विश्वास को पहचानते हैं और वास्तविकता में सोचते हैं l कभी दिखावा नहीं करते हैं और कभी अपनी क्षमता से तेज भागने की भूल नहीं करते हैं l ये कभी भी दूसरों पर निर्भर नहीं होते हैं , दूसरों की नक़ल भी नहीं करते हैं l ये अपनी काम और तरक्की की पकड़ अपनी क्षमता के अनुसार धीरे - धीरे बनाते चले जाते हैं l ये कभी भी दूसरों को देखकर अपने निर्णय नहीं बदलते हैं ; खुद पर विश्वास करते हैं l

      ये कभी भी अपने को दुर्भाग्यशाली और मजबूर नहीं समझते हैं , परिस्थितियों के आगे टूटते नहीं हैं l ये कभी भीड़ इक्कठी नहीं करते हैं , जो उनके काम के हैं उन पर ही अपना ध्यान केंद्रित करते हैं l 

ये कमियों को सुधारते हैं ना कि डर कर , निरास होकर बैठ जाते हैं l ये सकारात्मक विचार वालों से ही रखते हैं और अगर किसी के कारण दुखी होते हैं तो उनसे दूरी बना लेते हैं l ये अपनी ख़ुशी , तरक्की अपने आप में खोजते हैं , दूसरों पर कभी निर्भर नहीं होते हैं l ये हर कार्य व व्यव्हार परिस्थिति को समझकर करते हैं l आत्मनिर्भरता , आत्मसम्मान इनकी पहचान होती है l 

ये कोई भी कार्य करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करते हैं और लक्ष्य पर पूरा ध्यान लगन के साथ केंद्रित करते हैं , सफल भी होते हैं l 

ये ढूठे आश्वासन कभी नहीं करते हैं l ये माहुल व परिस्थिति देखकर ही बात करते हैं l पहले सबकी सुनते हैं फिर अपनी बात रखते हैं l बिना मांगे सलाह देना इनकी आदत नहीं होती है l 

ये लोगों की चुगली करना , दूसरों की गलती निकालने से बचते हैं ; ना ही किसी को बदनाम करने में रूचि रखते हैं l ये शांत रहना पसंद करते हैं , किसी और पर गुस्सा करना इनकी आदत नहीं होती है l ये किसी असफलता  में अपनी गलती और कमी खोजते हैं ना की दूसरों पर कारण थोपने की कोशिस करते हैं ;  तभी साथ बाले इनकी बात मानतेहैं  और इनका सम्मान भी करते हैं l 

इन्हें गलती स्वीकार करना आता है l ये कभी भी अपने को सम्पूर्ण व निपुण नहीं समझते हैं और निरंतर प्रयास द्वारा काम में और विशेषताएं और सफलताएं शामिल करते है ; जो इन्हें दूसरों से काफी विशेष बना देती हैं l

 


 




No comments:

Post a Comment

अतीत पर सकारात्मक सोच के साथ विचार करना कभी बुरा नहीं होता है l अतीत l Past l Success Tips In Hindi

  " वर्तमान में रहकर कार्य करें ; लेकिन लक्ष्य और योजना निर्धारित करते समय अतीत पर भी विचार जरूर करें !" ( अतीत ...