Sunday, July 25, 2021

रहस्यमय व्यक्तित्व l Mysterious Personality


रहस्यमय व्यक्तित्व  (Mysterious Personality)





 

     ऐसे व्यक्ति जो ज्यादातर शांत होते हैं ,कम बोलना पसंद करते हैं ; और जिन्हे पूरी तरह से जानना और समझना हमारी समझ से परे होता है , इन्हें ही हम रहस्यमय व्यक्ति कहते हैं 

    इनका व्यक्तित्व हमें आकर्षित करता है ,हमें जिज्ञाशा होती है उनके बारे में ज्यादा जानने की और उनको समझने की ; ये ही गुण उन्हें और आकर्षक बना देता है

    ये ज्यादा समय अपने आप में ही व्यतीत करते  हैं , इन्हें समय बर्बाद करना और फिजूल की बातों और बहस  में पड़ना बिलकुल भी पसंद नहीं होता है
 ये बोलने से पहले पूरी स्थिति समझते हैं ,फिर बोलते हैं ; जो बोलेंगे सही बोलेंगे और आत्मविश्वास के साथ कम बोलेंगे

    इनके दिमाग को पढ़ना असंभव होता है, अगर ये हमसे बातें भी कर रहे होंगे तो उनके दिमाग में कुछ और ही अलग चल रहा होगा ; उस समय कुछ सकारात्मक सोच रहे होंगे ; जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते

     उन्हें ज्यादा लोगों से मिलना -जुलना बिलकुल भी पसंद नहीं होता ; वे काम से ही मिलना पसंद करते हैं खाली समय वे अपने में ही बिताना पसंद करते हैं 

    रहस्यमय व्यक्ति काफी बुद्धिमान होते हैं , उनकी बातों में अनुभव और आत्मविश्वास झलकता है , ये काफी स्वाभिमानी होते हैं
 इन्हें आदर देना और लेना पसंद होता है
 ये कोई भी काम दिखावे के लिए नहीं करते हैं , नहीं ये ऐसे लोगों को पसंद करते हैं जो उनके सामने फिजूल का किसी भी प्रकार का दिखावा करें
 इन्हें फिजूल की हंसी - ठिठोली और अकारणवस हंसी - मजाक में कोई दिलचश्पी नहीं होती.है


    ये सकारात्मक सोचते हैं और सकारात्मक लोगों से ही दोस्ती और रिश्ते बनाते हैं, ज्यादा दोस्ती पसंद नहीं करते। जिनकी सोच नकारात्मक हो और समय बर्वादी करते हों उनसे कभी सम्बन्ध नहीं रखते

    कोई भी कार्य करने से पहले पूरी तरह से उसे जानते - समझते हैं तब निर्णय लेते हैंअपने कार्य के प्रति पूर्ण समर्पित होते हैं

     ये अपनी योजना अच्छी बनाते हैं ; इनकी योजना को जानना हमारे लिए मुश्किल होता है - क्यूंकि वे  गुप्त होते हैं और समय आने पर ही उसे करते हैं ;आत्मविश्वास के साथ पूर्ण करते हैं
 
    ये वास्तविकता में जीते हैं इनका हर निर्णय और काम साधारण से बिलकुल ही असामान्य होगा लेकिन अनुभव भरा होगा ,जो हमें आकर्षित करेगा

   
    इनकी यही कुछ आदतें और व्यव्हार हमें अजीव लग सकते हैं ,जिनके कारण कई बार हम इन्हें सीधा-सदा और भोला भी मानने की भूल कर बैठते हैं ; लेकिन ये काफी आत्मविश्वासी , स्वाभिमानी और निडर भी होते हैं

    ये कम लोगों के साथ घनिष्ठ सम्बन्ध बनाते हैं , सभी के साथ भावनात्मक रूप से खुलते नहीं हैं , ये आसानी से अपनी भावनाएं जाग्रत नहीं करते है , जहां तक संभव हो अपनी परेशानियां ये अपने आप से ही प्रयास करके दूर करने में विश्वास करते हैं
 दूसरों की दया या सहानुभूति के भूखे नहीं होते हैं ; आत्मबल रखते हैं --समस्याओं से निकलने का और आगे बढ़ने का

    ये ऐसे लोगों से नफरत करते हैं जो फिजूल की हमदर्दी दिखते हैं


    ये खुद पर विश्वास रखते हैं ,चाहें कितनी भी विपरित परिस्थिति क्यों न आ जाएँ - उन्हें दर्द को अपनी ताकत बनाना आता है।

    ये निडर होते हैं ,अगर कोई इन्हें कमजोर समझने की भूल करता है तो उसे दबाना भी जानते हैं लेकिन कभी दिखावा नहीं करते हैं
 ये विनम्र होते है ना कि डरपोक


    ये वही काम करना पसंद करते हैं जो इनकी समझ से सही हो ,कभी दूसरों की परवाह नहीं करते कि "दूसरे क्या सोचते हैं उनके निर्णय के बारे में !" 
ये कभी भी दूसरों पर निर्भर नहीं रहते हैं , सजग रहते हैं अपने बारे में

    इन्हें अकेले समय बिताना ,अपने में ही आत्ममंथन करना और योजना बनाना पसंद है
ये बौद्धिक होते हैं और समय का सदुपयोग करना जानते हैं ये दूसरों कि परवाह नहीं करते हैं और दूसरों कि नक़ल भी नहीं करते हैं

     ये कम बोलते हैं और शांत होते हैं , सलाह हमेशा अच्छी और अनुभव से भरी देते हैं

    ये कभी भी किसी दूसरे पर निर्भर नहीं होते हैं और बिना मांगे कोई सलाह भी नहीं देते हैं, क्यूंकि उन्हें दिखावा पसंद नहीं है


    ये समूह बनाकर रहना पसंद नहीं करते हैं , स्वतंत्र रहना और स्वतंत्र निर्णय लेना इन्हें पसंद है


    येही वे बातें है जो इन्हें दूसरों से अलग बनती है और एक आकर्षक व्यक्ति भी क्यूंकि हम कभी भी इन्हें पूरी तरह से समझ नहीं पाएंगे और हमारा प्यार और जिज्ञाषा कभी ख़त्म नहीं होंगी और हम कभी भी इनसे ऊब नहीं सकते




No comments:

Post a Comment

अतीत पर सकारात्मक सोच के साथ विचार करना कभी बुरा नहीं होता है l अतीत l Past l Success Tips In Hindi

  " वर्तमान में रहकर कार्य करें ; लेकिन लक्ष्य और योजना निर्धारित करते समय अतीत पर भी विचार जरूर करें !" ( अतीत ...